बुधवार की सुबह करीब 10 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे के प्वाइंट 46 (गांव श्यारौल के समीप) एक बाइक राइडर की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में मौके पर ही बाइक राइडर की मौत हो गई। वह साथियों के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर बाइक राइडिंग करते हुए दिल्ली लौट रहे थे। बाइक के नंबर के जरिये पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस से संपर्क कर मृतक के परिवार वालों को खबर देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Youtuber Agastya Chauhan Killed: 200 से ऊपर थी बाइक की गति, यमुना एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराते ही गई जान
वाद न्यूज एजेंसी, जट्टारी (अलीगढ़)
Published by: Vikas Kumar
Updated Wed, 03 May 2023 11:09 PM IST
सार
नोएडा के यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस–वे पर मौत हो गई। वो आगरा से नोएडा की तरफ आ रहा था। कावासाकी बाइक की स्पीड 200 से ऊपर थी। वो डिवाइडर से टकराई और ऑन स्पॉट डेथ हो गई।
विज्ञापन

