सब्सक्राइब करें

पूर्व सांसद अतीक के गुर्गे का घर आंशिक रूप से ढहाया, महिलाएं जेसीबी के सामने बैठीं, जमकर बवाल

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sun, 27 Sep 2020 11:36 AM IST
विज्ञापन
Former MP Ateeq ahmed henchmen house partially demolished prayagraj news amar ujala
अतीक अहमद का घर। - फोटो : अमर उजाला

बेली गांव में अतीक अहमद के गुर्गे अरशद और राशिद भुट्टो का घर गिराने पहुंची पीडीए और पुलिस टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। घर में मौजूद महिलाएं जेसीबी के सामने धरने पर बैठ गईं। किसी तरह उन्हें हटाया गया। घरवालों के साथ धरने पर बैठीं रिचा सिंह समेत कई लोगों को बलपूर्वक हटाकर गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद घर को ढहाने की कार्रवाई शुरू हो पाई। हालांकि, शाम हो जाने के कारण और दो जेसीबी खराब हो जाने की वहज से सिर्फ घर का आगे का हिस्सा ही गिराया जा सका। हंगामे को देखते हुए कई थानों की फोर्स वहां बुला ली गई थी। रात में भी फोर्स तैनात रही।

Trending Videos
Former MP Ateeq ahmed henchmen house partially demolished prayagraj news amar ujala
prayagraj news - फोटो : prayagraj

अतीक के बेहद खास राशिद भुट्टो और अरशद के मकान बेली गांव में हैं। राजस्व विभाग ने रिपोर्ट दी थी कि राशिद और अरशद ने राजकीय आस्थान की दस बिस्वा जमीन पर कब्जा किया है। शनिवार की दोपहर भारी पुलिस बल के साथ पीडीए की टीम जेसीबी लेकर अरशद के घर पहुंच गई। घर अरशद के नाम पर ही है। उनके साथ राजस्व विभाग की टीम भी थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Former MP Ateeq ahmed henchmen house partially demolished prayagraj news amar ujala
prayagraj news - फोटो : prayagraj

घर में कई परिवार रहते हैं। सभी हक्के-बक्के रह गए। उनसे बताया गया कि भवन नक्शे के अनुसार नहीं बना है। इसे ढहाने का आदेश है। इसके बाद तो वहां हंगामा शुरू हो गया। सूचना पाकर सपा नेत्री रिचा सिंह समेत अन्य लोग भी पहुंच गए। आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए थे। घरवाले गेट पर ही धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वह उत्पीड़न के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे थे।

Former MP Ateeq ahmed henchmen house partially demolished prayagraj news amar ujala
prayagraj news - फोटो : prayagraj

पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं था। इसके बाद महिला थाने की फोर्स बुलाई गई। जब समझाने से वे नहीं माने तो महिला पुलिस की मदद से उन्हें जबरन उठवा दिया गया। रिचा सिंह इसके बाद भी नहीं मान रहीं थी। वज्र गाड़ी बुलाकर रिचा समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद कार्रवाई शुरू हो पाई। घर काफी मजबूत था, आगे का हिस्सा गिरने में ही अंधेरा हो गया। कार्रवाई रोक दी गई। इस दौरान दो जेसीबी भी खराब हो गई थीं। वहीं कार्रवाई के दौरान विरोध प्रदर्शन करने के मामले में रिचा समेत 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

विज्ञापन
Former MP Ateeq ahmed henchmen house partially demolished prayagraj news amar ujala
prayagraj news - फोटो : prayagraj

दो मंजिला मकान के पीछे है तीन मंजिल भवन, रहते हैं कई किरायेदार

अरशद और राशिद भुट्टो के मकान दो मंजिला मकान के पीछे तीन मंजिल का घर बना हुआ है। इसमें कई किरायेदार रहते हैं। शनिवार को जब पीडीए ने ध्वस्तीकरण शुरू किया तो वहां विरोध शुरू हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि रिचा सिंह समेत कई को गिरफ्तार करना पड़ा। भारी विरोध के बीच घर के आगे के हिस्से को ही गिराया जा सका। मकान में कई किरायेदार भी रहते हैं। सभी विरोध पर उतारू हो गए थे। शाम हो जाने के कारण पीडीए और राजस्व विभाग की टीम ने निर्णय लिया ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोक दी जाय। इसका एक कारण यह भी था कि दो जेसीबी खराब हो गई थी। बाद में प्रशासन के अधिकारियों ने वहां रह रहे परिवार के लोगों और किरायेदारों को दो दिन का समय दिया कि वे दो दिन के अंदर मकान खाली कर दें। इसके बाद टीम वापस लौट गई।

जमीन का काम करता है भुट्टो

भुट्टो अतीक अहमद का बेहद करीबी है। जब वह बाहर थे तो वह अतीक के साथ ही रहता था। उसने जमीन का काम शुरू किया। जल्द ही वह करोड़पति बन गया। कुछ महीने पहले अशोक नगर में हुई मारपीट में भुट्टो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed