शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी पर बृहस्पतिवार को घरों, शक्तिपीठों, सिद्धपीठों में देवी के महागाैरी स्वरूप का फूलों और आभूषणों से शृंगार किया गया। मंगला आरती के बाद जयकारों के बीच दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। आधी रात को शयन आरती के बाद भोग प्रसाद वितरित किया गया।
Navratri : देवी का भव्य शृंगार, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी कतार, गूंजे जयकारे
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 11 Oct 2024 04:04 PM IST
सार
शक्तिपीठ ललिता देवी मंदिर में त्रिपुर सुंदरी भगवती ललिता चांदी के दर्शन को तांता लगा रहा। महिलाओं और पुरुषों ने अलग-अलग कतारों में दर्शन किया। मंदिर में शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान और दुर्गा सहस्रनाम पाठ किया गया। महिलाओं की टोली ने देवी गीत गाए।
विज्ञापन