सब्सक्राइब करें

प्रयागराजः समतल कुएं में गिरे बाइक सवार, दो की मौत, एक गभीर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 04 Mar 2020 07:44 PM IST
विज्ञापन
Prayagraj: Bike rider falls in flat well, two dead, one serious
मृतक छात्रा की उम्र करीब बीस साल बताई जा रही है, जो अपनी बुआ के घर आई हुई थी।

मंगलवार की रात मऊआइमा के तेजपुर गांव में एक दावत में शामिल होकर तीन साथी एक बाइक पर सवार होकर घर के लिए रवाना हुए। बाइक से तीनों साथी मूल्हापुर गांव के समीप स्थित एक समतल कुएं में समा गए। बाइक समेत समतल कुएं में गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके  पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी।

Trending Videos
Prayagraj: Bike rider falls in flat well, two dead, one serious
accident shimla - फोटो : अमर उजाला

कुएं में बाइक सवार तीन व्यक्ति के गिरने की खबर पाकर एसपी गंगापार, सीओ सोरांव समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला। जिसके बाद घायलों को आनन-फानन उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। जहां दो की मौत हो चुकी थी। जबकि तीसरे घायल को सदर के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं घटना की खबर पाकर परिजन में कोहराम मचा रहा। पुलिस दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Prayagraj: Bike rider falls in flat well, two dead, one serious
कुआं - फोटो : अमर उजाला।

थाना सोरांव उसरा-मोहनगंज (लहड़ी) निवासी विराट पांडेय (18) पुत्र उमेश कुमार पाडेय अपने दो साथियों में अमन यादव (19) पुत्र रमामूर्ति यादव निवासी सुमेरी का पुरा मलाक हरहर एवं कनिक सिंह (17) पुत्र धीरेंद्र प्रताप सिंह निवासी गोहरी थाना सोरांव बाइक से मंगलवार तीनों दावत में मऊआइमा तेजपुर गांव आएं थे। मंगलवार की रात दावत में शामिल होकर तीनों बाइक से अपने घर के लिए निकल पड़े।

Prayagraj: Bike rider falls in flat well, two dead, one serious
पानी के लिए 40 फीट गहरे कुए में जाते हैं ग्रामीण - फोटो : ani
बताया जाता है कि मऊआइमा के मूल्हापुर गांव स्थित सड़क पटरी के समीप स्थित समतल कुएं में गिर गए। बाइक संग कुएं में गिरने से तीनों की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़ते हुए मौके पर पंहुचे, और घटना मामले की सूचना मऊआइमा पुलिस को दूर संचार के माध्यम से जानकारी दी गई। सूचना पाकर मौके पर एसपी गंगापार नगेंद्र सिंह, सीओ सोरांव अशोक वैकेट समेत मऊआइमा की पुलिस गांव पहुंचकर आनन-फानन ग्रामीणों की मदद से कुएं में गिरे तीन युवकों संग बाइक को किसी तरह से बाहर निकालते हुए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।
विज्ञापन
Prayagraj: Bike rider falls in flat well, two dead, one serious
पतंग लूटने के चक्कर में कुएं में गिरा बच्चा - फोटो : अमर उजाला
पुलिस के मुताबिक कुएं में गिरने से अमन यादव (19) एवं विराट पाण्डेय (18) को डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल कनिक सिंह को सदर के एसआरएन अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां घायल की हातल चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं घटना की खबर जैसे ही गांव में पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर परिजन रोते-विलखते हुए मौके पर पहुंचे, जहां रो-रोकर हाल बेहाल रहा। पुलिस मृतक दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घटना के बाद ग्रामीण भी काफी हतप्रभ है। 

प्रशासन की फटकार के बाद आखिर कुएं की हुई पटाई, कई हो चुके है कुएं में घटना के शिकार
मऊआइमा के मूल्हापुर गांव स्थित समतल कुएं में कई ग्रामीण घटना के शिकार हो चुके है। समतल कुआ के चारो ओर न तो कोई दीवार बनी हुई है, और न ही कोई चबूतरा। जिसके चलते अब-तक कई ग्रामीण जान गंवा चुके हैं। ऐसे में ग्राम प्रधान कमल कुमार पटेल के मुताबिक कुएं को कई बार मूंदने का प्रयास किया गया था, लेकिन निजी कुआं होने के चलते रोक लगा दी गई थी। मंगलवार की देररात बाइक सवार के  कुएं में गिरने से दो युवकों की मौत के बाद प्रशासन द्वारा कुएं मालिक को जमकर फटकार लगाई। जिसके बाद बुधवार को कुएं की पटाई करने का कार्य शुरू हुआ। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed