मंगलवार की रात मऊआइमा के तेजपुर गांव में एक दावत में शामिल होकर तीन साथी एक बाइक पर सवार होकर घर के लिए रवाना हुए। बाइक से तीनों साथी मूल्हापुर गांव के समीप स्थित एक समतल कुएं में समा गए। बाइक समेत समतल कुएं में गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी।
प्रयागराजः समतल कुएं में गिरे बाइक सवार, दो की मौत, एक गभीर
कुएं में बाइक सवार तीन व्यक्ति के गिरने की खबर पाकर एसपी गंगापार, सीओ सोरांव समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला। जिसके बाद घायलों को आनन-फानन उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। जहां दो की मौत हो चुकी थी। जबकि तीसरे घायल को सदर के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं घटना की खबर पाकर परिजन में कोहराम मचा रहा। पुलिस दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना सोरांव उसरा-मोहनगंज (लहड़ी) निवासी विराट पांडेय (18) पुत्र उमेश कुमार पाडेय अपने दो साथियों में अमन यादव (19) पुत्र रमामूर्ति यादव निवासी सुमेरी का पुरा मलाक हरहर एवं कनिक सिंह (17) पुत्र धीरेंद्र प्रताप सिंह निवासी गोहरी थाना सोरांव बाइक से मंगलवार तीनों दावत में मऊआइमा तेजपुर गांव आएं थे। मंगलवार की रात दावत में शामिल होकर तीनों बाइक से अपने घर के लिए निकल पड़े।
प्रशासन की फटकार के बाद आखिर कुएं की हुई पटाई, कई हो चुके है कुएं में घटना के शिकार
मऊआइमा के मूल्हापुर गांव स्थित समतल कुएं में कई ग्रामीण घटना के शिकार हो चुके है। समतल कुआ के चारो ओर न तो कोई दीवार बनी हुई है, और न ही कोई चबूतरा। जिसके चलते अब-तक कई ग्रामीण जान गंवा चुके हैं। ऐसे में ग्राम प्रधान कमल कुमार पटेल के मुताबिक कुएं को कई बार मूंदने का प्रयास किया गया था, लेकिन निजी कुआं होने के चलते रोक लगा दी गई थी। मंगलवार की देररात बाइक सवार के कुएं में गिरने से दो युवकों की मौत के बाद प्रशासन द्वारा कुएं मालिक को जमकर फटकार लगाई। जिसके बाद बुधवार को कुएं की पटाई करने का कार्य शुरू हुआ।
