सब्सक्राइब करें

ट्रिपल मर्डर: बाप-बहन और भांजी को कुल्हाड़ी से काटा... लाशों को कुएं में डाल किया ये काम; युवक ने इसलिए मारा

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 06 Jan 2026 08:44 AM IST
सार

प्रयागराज में 10 बिस्वा जमीन के लिए बेटे ने पिता-बहन और भांजी को मार डाला। आरोपी ने कुल्हाड़ी से हत्याकर शवों को कुएं में फेंक दिया। इसके बाद ऊपर से पुआल डाल दिया। आरोपी ने छोटे भाई पर भी हमला किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
 

विज्ञापन
prayagraj tripal murder Son killed his father, sister, and niece over a land dispute In prayagraj see photos
prayagraj tripal murder - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
प्रयागराज के लोकापुर विशानी गांव में 10 बिस्वा जमीन के लिए बेटे ने पिता, बहन और भांजी की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद तीनों शवों को एक कुएं में फेंक दिया और ऊपर से पुआल डाल दिया। सोमवार को आरोपी की गिरफ्तारी के बाद घटना का खुलासा हुआ।


राम सिंह पटेल (55) के दो बेटे और तीन बेटियां है। हत्यारोपी बड़ा बेटा मुकेश कुमार अपने परिवार के साथ अलग रहता है। छोटा बेटा मुकुंद (24), बेटी साधना और बड़ी बेटी किरण की लड़की आस्था (14) साथ रहते थे। घर में काफी दिनों से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। मुकेश की हरकतों से नाखुश राम सिंह ने मकान और जमीन छोटे बेटे मुकुंद के नाम लिख दी थी।

शुक्रवार की रात मुकुंद घर पहुंचा तो ताला बंद था। शनिवार को वह मुकेश के पास पहुंचा और पूछताछ करने लगा तो दोनों में विवाद हो गया। इस पर मुकेश ने तमंचे से गोली चला दी। हालांकि, मुकुंद बाल-बाल बच गया। इसके बाद वह मऊआइमा थाने पहुंचा और बड़े भाई पर आशंका जाहिर करते हुए पिता, बहन और भांजी की गुमशुदगी दर्ज कराई।
Trending Videos
prayagraj tripal murder Son killed his father, sister, and niece over a land dispute In prayagraj see photos
ट्रिपल मर्डर के बाद मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सोमवार पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार पटेल को जिला न्यायालय के पास से पकड़ा तो घटना सामने आई। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
prayagraj tripal murder Son killed his father, sister, and niece over a land dispute In prayagraj see photos
पिता-बहन और भांजी की हत्या करने वाला आरोपी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पिता को बचाने आईं बहन-भांजी तो तीनों की हत्या की
आरोपी मुकेश ने बताया कि वह पिता से 10 बिस्वा जमीन मांग रहा था। इन्कार करने पर गुस्से में रहता था। शुक्रवार रात छोटे भाई की गैर मौजूदगी में वह उन्हें खत्म करने गया था। सो रहे पिता का गला दबाकर मारने का प्रयास किया तो बहन साधना और भांजी आस्था ने देख लिया। उन्होंने बीच-बचाव किया तो पास पड़ी एक कुल्हाड़ी से तीनों की हत्या कर दी।
 
prayagraj tripal murder Son killed his father, sister, and niece over a land dispute In prayagraj see photos
साधना देवी की फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कोहरे का फायदा उठाकर शवों को लगाया ठिकाना
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पेट, सिर और गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला किया था। कोहरे का फायदा उठाकर तीनों के शवों को एक-एककर बाइक से पास के कुएं में फेंक दिया था। छिपाने के लिए पुआल डाल दिया था।
 
विज्ञापन
prayagraj tripal murder Son killed his father, sister, and niece over a land dispute In prayagraj see photos
आस्था की फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इलाके को सील कर चार घंटे सर्च ऑपरेशन
घटना की जानकारी पर गंगानगर डीसीपी, एसीपी फूलपुर, एसीपी सोरांव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के आसपास के इलाके को सील कर दिया। अग्निशमन की टीम व गोताखोरों ने कुएं को खंगालना शुरू किया। शाम करीब सात बजे तीनों के शव को कुएं से बाहर निकाले गए।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed