पति के आयुष्य, दीर्घायु संग सुख, समृद्धि की मंगलकामना के लिए सुहागिन महिलाओं ने बुधवार को करवा चौथ का व्रत रखा। सुबह से गंगा-यमुना स्नान फिर भजन कीर्तन के साथ घरेलू काम निपटाए। शाम ढली तो चांद निकलने की प्रतीक्षा भी की। चंद्रोदय हुआ तो चांद देखकर पूजन-अर्चन कर सुहाग लिया। घर की बुजुर्ग महिलाओं से करवा कथा सुनीं। पति के लिए करवाचौथ पर व्रती महिलाओं ने सोलह शृंगार किए। यह मौका शादी जैसा सजने संवरने जैसा रहा।
{"_id":"5fa302088ebc3e75047ceadf","slug":"the-women-wished-for-the-longevity-of-the-husband-by-fasting-on-the-karwachauth","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"करवाचौथ पर निर्जला व्रत रख महिलाओं ने की पति के दीर्घायु की कामना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करवाचौथ पर निर्जला व्रत रख महिलाओं ने की पति के दीर्घायु की कामना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला ब्यूरो, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 05 Nov 2020 01:03 AM IST
विज्ञापन
karwa chauth celebration in prayagraj
- फोटो : prayagraj
Trending Videos
karwa chauth celebration in prayagraj
- फोटो : prayagraj
कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थ पर करवा चौथ का व्रत इस बार विशेष फलदायी बताया गया है। बुधवार भोर से ही गंगा और यमुना घाटों पर महिलाएं पहुंचने लगीं। दारागंज, संगम, सलोरी और बलुआघाट पर महिलाओं ने पवित्र नदियों में स्नान किया। उत्साह में मंगलगीत भी गाए गए। स्नान के बाद अधिकतर महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा। दिन तो किसी तरह बीता पर व्रती महिलाएं शाम ढलते ही शुभ मुहूर्त का इंतजार करने लगीं। चांद निकलने का इंतजार करते हुए करवाचौथ व्रत और पूजन की तैयारियां की गईं। चावल के आटे (अइपन) से चौक और रंगोली बनाकर करवा और पूजा की थाली रखी गई। करवाचौथ का कलेंडर और व्रत पुस्तिका भी रखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
karwa chauth celebration in prayagraj
- फोटो : prayagraj
पूजन की तैयारियों के बीच बार-बार चांद देखने छत पर जा रहे बच्चे चिल्लाए कि चांद दिखा तो व्रती महिलाओं का उत्साह दोगुना हो गया। घर में बनाई गई चौक में पूजन के बाद पहले चलनी से चांद फिर पति का दर्शन किया। सींक लगे करवा से जलधार गिराते हुए चांद को अर्घ्य दिया गया। फिर पूजन स्थल पर गणेश, कार्तिकेय, मां गौरी और भगवान शंकर का पूजन किया गया। घर की बुजुर्ग महिलाओं से करवा की कथा भी सुनी गई।
karwa chauth celebration in prayagraj
- फोटो : prayagraj
करवे पर दीप जलाकर उसमें रखे लड्डू और मिठाई निकालकर भोग लगाया फिर प्रसाद रूप में थोड़ा-थोड़ा खाया। पूजा के बाद सूतफेनी, फरा, कढ़ी आदि भोज्य सामग्री खाकर व्रत पूरा किया। फिर घर की बुजुर्ग महिलाओं के पैर छूकर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद लिया।
विज्ञापन
karwa chauth celebration in prayagraj
- फोटो : prayagraj
- विशेष मुहूर्त का रहा व्रती महिलाओं को इंतजार