उत्तर प्रदेश के बागपत जिला अस्पताल और बागपत सीएचसी में डेंगू की जांच की किट खत्म हो गई है। किट के अभाव में अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है। अस्पताल में जांच कराने के लिए पहुंच रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में रोजाना सौ से अधिक लोग अपनी जांच कराने के लिए पहुंच रहे है। जहां सीएमओ ने किसी भी जगह से डिमांड नहीं आने की बात कही है, वहीं सीएमएस व अधीक्षक कई बार पत्र भेजकर किट मांगने की बात कह रहे हैं।
कैसे हो डेंगू से मुकाबला: जांच किट ही नहीं, बागपत के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भटक रहे मरीज


सीएमएस डॉ. एके सैनी ने बताया कि बच्चों में बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन सौ से अधिक लोग बुखार की जांच कराने आ रहे है, इनमें से 50 बच्चे व 15 साल से कम आयु के किशोर जांच के लिए पहुंच रहे है।

अस्पताल में तीन दिन से डेंगू की जांच बंद
जिला अस्पताल व सीएचसी बागपत में तीन से डेंगू की किट खत्म है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विभाष राजपूत का कहना है कि सोमवार को सीएमओ से किट की डिमांड भेजी गई थी, किट न होने के कारण किट उपलब्ध नहीं हो पाई है। किट न होने के कारण अस्पताल में तीन दिन से डेंगू की जांच प्रभावित हो रही है।

जिला अस्पताल में कैमिकल के अभाव में पिछले चार दिन से खून की जांच नहीं हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कैमिकल की डिमांड भेजी जा चुकी है। कैमिकल मिलने पर जांच शुरु की जाएगी।

सीएमओ को भेजी किट की डिमांड
सीएमएस डॉ. एके सैनी और सीएचसी अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत का कहना है अस्पताल में डेंगू की किट खत्म हो गई है। किट के अभाव में अस्पताल में आने वाले मरीजों की डेंगू की जांच नहीं की जा रही है। सीएमओ को किट की डिमांड भेजी गई है। किट मिलने पर जांच शुरु की जाएगी।
सीएमओ डॉ. दिनेश कुमार का कहना है कि जिला अस्पताल में किट खत्म होने के बारें में जानकारी नहीं है। डिमांड मिलने पर अस्पताल में किट उपलब्ध कराई जाएगी।