स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की शहादत ने उनके परिवार को तोड़ कर रख दिया है। इकलौते बेटे का हमेशा के लिए जाने का गम माता-पिता बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। पत्नी सोनिका और बहन मुद्रिका का भी रो-रोकर बुरा हाल है। बागपत के पुसार गांव में अंतिम संस्कार के दौरान पिता सतेंद्र चौधरी अपनी पीड़ा छिपा नहीं पाए।
तस्वीरें : शहीद बेटे को श्रद्धांजलि देते हुए लड़खड़ा गए पिता, बोले- तेरे कंधों पर तो मुझे श्मशान आना था
बेटे के गम में मां सत्या का भी रो-रोकर बुरा हाल था। वह बार-बार यही कह रही थीं कि बेटा एक बार कह दे तू ठीक है। इतनी मेहनत से तुझे कामयाब बनाया और तू सबको इस तरह रोते हुए छोड़कर चला गया। मां सत्या के साथ पत्नी सोनिका और बहन मुद्रिका रोते-रोते कई बार बेहोश हुईं। परिजनों ने उन्हें किसी तरह संभाला। परिजनों का करुण रुदन देख कोई भी अपने आंसू रोक नहीं पाया।
शहीद स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी को विधायक सहेंद्र सिंह रमाला, विधायक योगेश धामा, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, मद्य निषेध बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप उज्ज्वल, पूर्व विधायक वीरपाल राठी, देशखाप के चौधरी सुरेंद्र तोमर, एसडीएम बड़ौत दुर्गेश मिश्रा, सीओ लाइन बागपत योगेंद्र सिंह, राजेंद्र चौधरी, ग्राम प्रधान बिजेंद्र सिंह आदि ने श्रद्धांजलि दी।
मिग-21 विमान की उड़ान पर रोक लगाए सरकार : टिकैत
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शहीद पायलट अभिनव चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि केंद्र सरकार को मिग-21 विमान की उड़ान पर रोक लगा देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से अब तक 200 से ज्यादा फाइटर पायलट की मौत हो चुकी है। जिससे कई घरों के चिराग बुझ गए। सरकार की संपत्ति का भी बड़ा नुकसान हुआ है। जनता सरकार से अपील कर रही है कि इन मिग-21 विमानों की उड़ान पर तत्काल रोक लगाए। उन्होंने सरकार से शहीद परिवार को उचित सम्मान देने की मांग की।