कार्तिक पूर्णिमा पर बरेली के रामगंगा चौबारी मेले में बुधवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मध्य रात्रि से स्नान शुरू हुआ तो रामगंगा के घाट हर-हर गंगे के जयकारों से गूंज उठे। लाखों श्रद्धालुओं ने रामगंगा में आस्था का डुबकी लगाई। स्नान के बाद दान कर पुण्य कमाया। स्नान के दौरान कोई हादसा न हो, इसको ध्यान में रखते हुए घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है। पुलिस-पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। गोताखोर भी लगाए गए हैं। स्नान पूजन के बाद श्रद्धालु चौबारी मेले में खरीदारी करने में जुट गए। वहीं बच्चों ने झूलों व खेल-तमाशों का आनंद उठाया।
चौबारी मेला: बरेली में रामगंगा के घाट पर उमड़े लाखों श्रद्धालु, स्नान कर किया दान-पुण्य; सड़क पर भीषण जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 05 Nov 2025 11:41 AM IST
सार
कार्तिक पूर्णिमा पर बरेली के चौबारी मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। श्रद्धालुओं ने रामगंगा में आस्था की डुबकी लगाई। ब्रह्म मुहूर्त से शुरू हुआ स्नान-दान का क्रम दोपहर 12 बजे के बाद तक जारी रहा।
विज्ञापन