{"_id":"5de6858c8ebc3e54a926c787","slug":"traffic-rules-followed-by-uttarpradesh-chief-minister-yogi-adityanath-just-200-meter-road-distence","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"200 मीटर तक भी कार में गए योगी आदित्यनाथ, सीट बेल्ट बांधना नहीं भूले सीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
200 मीटर तक भी कार में गए योगी आदित्यनाथ, सीट बेल्ट बांधना नहीं भूले सीएम
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया ( गोरखपुर)।
Published by: विजय जैन
Updated Wed, 04 Dec 2019 06:19 PM IST
विज्ञापन
कार में बैठने पर सीएम ने दरवाजा बंद करते हुए सीट बेल्ट बांध कर ट्रैफिक नियमों का पालन किया
- फोटो : amarujala
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कैम्पियरगंज तहसील के ग्राम बान (बढ़या ठाठर) पीपीगंज-मेंहदावल मार्ग पर राप्ती नदी पर बने सेतु का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने गोरखपुर व संतकबीर नगर से जुड़ी 17,920 लाख रुपये से अधिक की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। कड़ी सुरक्षा के बीच सीएम का हेलीकाप्टर उतरा। हेलीपैड से मुख्य पुरोहित के दरवाजे तक करीब 200 मीटर उन्हें कार से ले जाया गया।
Trending Videos
मुख्यमंत्री सीधे कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे, जहां उन्हें पुष्प देकर स्वागत किया
- फोटो : amarujala
कार में बैठने पर सीएम ने दरवाजा बंद करते हुए सीट बेल्ट बांध कर ट्रैफिक नियमों का पालन किया। यह देख लोगों ने उनकी सराहना की। लोग यह भी कहने लगे कि यदि आमजन नियमों का पालन करें, तो हादसे टाले जा सकते हैँ। बहोर धनौती गांव में पिछले तीन दिनों से सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर पर थीं। हेलीपैड से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को कार से पुरोहित रामानुज के दरवाजे तक ले जाना था। कार में बैठते ही सीएम सीट बेल्ट बांधना नहीं भूले।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार में बैठने पर सीएम ने दरवाजा बंद करते हुए सीट बेल्ट बांध कर ट्रैफिक नियमों का पालन किया
- फोटो : amarujala
बहोर में 25 मिनट शोकाकुल परिजनों के साथ रहे सीएम
बहोर गांव निवासी और गोरक्षनाथ मंदिर के मुख्य पुरोहित रामानुज त्रिपाठी की पत्नी मरजादी देवी के निधन के बाद शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के प्रवास के दौरान प्रशासनिक अमला मुस्तैद रहा। मुख्यमंत्री 25 मिनट तक गांव में रहे।
मंगलवार को बहोर के पंचायत भवन स्थित मैदान में दो बजकर चालीस मिनट पर सीएम का उड़नखटोला उतरा। सीएम के पहुंचते ही आलाधिकारी हरकत में आ गए। वहीं, मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही और काली बाड़ी के महंत भी थे। गांव में पशुधन मंत्री जयप्रकाश निषाद, विधायक सुरेश तिवारी, अंतर्यामी सिंह, महेंद्र यादव, नपाध्यक्ष देवरिया अलका सिंह, जिला योजना समिति के सदस्य भूपेंद्र सिंह आदि ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
बहोर गांव निवासी और गोरक्षनाथ मंदिर के मुख्य पुरोहित रामानुज त्रिपाठी की पत्नी मरजादी देवी के निधन के बाद शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के प्रवास के दौरान प्रशासनिक अमला मुस्तैद रहा। मुख्यमंत्री 25 मिनट तक गांव में रहे।
मंगलवार को बहोर के पंचायत भवन स्थित मैदान में दो बजकर चालीस मिनट पर सीएम का उड़नखटोला उतरा। सीएम के पहुंचते ही आलाधिकारी हरकत में आ गए। वहीं, मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही और काली बाड़ी के महंत भी थे। गांव में पशुधन मंत्री जयप्रकाश निषाद, विधायक सुरेश तिवारी, अंतर्यामी सिंह, महेंद्र यादव, नपाध्यक्ष देवरिया अलका सिंह, जिला योजना समिति के सदस्य भूपेंद्र सिंह आदि ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
कार में बैठने पर सीएम ने दरवाजा बंद करते हुए सीट बेल्ट बांध कर ट्रैफिक नियमों का पालन किया
- फोटो : amarujala
बहोर गांव में हेलीकाप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री सीधे कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे, जहां उन्हें पुष्प देकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक काली प्रसाद, श्रवण सिंह, रामधनी गोंड़, कन्हैया तिवारी, नरेंद्र सिंह, विजय कुमार दूबे, अजय दूबे, कमलेश सिंह, गिरीश सिंह, गब्बू सिंह, नवीन यादव, कृष्ण मोहन पाठक, अखंड प्रताप सिंह, अजय प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह, डॉ.अष्टभुजा श्रीवास्तव, दिनेश त्रिपाठी, प्रदीप तिवारी, मनीष उपाध्याय, वैभव शाही, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश सिंह, बसपा देवरिया सदर के पूर्व प्रत्याशी अभय नाथ त्रिपाठी, रवि प्रकाश पांडेय, विकास मणि, रामनिवास उपाध्याय, मोहन उपाध्याय, अभयानंद तिवारी, ओजी सिंह, मनोज गुप्ता, राजन सिंह, विपुल दूबे आदि शामिल रहे।
विज्ञापन
बहोर में 25 मिनट शोकाकुल परिजनों के साथ रहे सीएम
- फोटो : amarujala
एसपीजी, एनसजी आदि के जवानों ने कड़ी सुरक्षा के बीच सीएम को कार से रामानुज के दरवाजे तक पहुंचा, जहां मुख्यमंत्री तकरीबन 25 मिनट तक शोकाकुल परिजनों के साथ बिताया। इस दौरान डीएम अमित किशोर, एसपी डॉ.श्रीपति मिश्र, सीडीओ जीएन शिवशरणप्पा, सीआरओ रामसहाय यादव, एडीएम राकेश पटेल, एडिशनल एसपी शिष्यपाल सिंह, एसडीएम सुनील कुमार सिंह, ईओ चंद्रकृष्ण पांडेय, बरहज नगरपालिका अध्यक्ष उमाशंकर सिंह विशेन, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र आदि उपस्थित रहे।