सब्सक्राइब करें

पूर्वांचल में हो रही 'आफत की बारिश', अब तक गई 15 लोगों की जान, सैकड़ों मकान जमींदोज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी/गोरखपुर Published by: Sayali Maurya Updated Sat, 13 Jul 2019 03:26 PM IST
विज्ञापन
Many Houses Collapsed And 15 Died Due Heavy Rain In Purvanchal

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में बारिश 'राहत' नहीं बल्कि 'आफत' बन कर बरस रही है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जहां निचले इलाकों में पानी भरने लगा है, वहीं जगह-जगह पेड़, खंभे और सैकड़ों मकान गिरने जैसी घटनाएं भी हो रही हैं। जिसमें अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है। इस 'आफत की बारिश' की तस्वीरें देखें आगे की स्लाइड्स में...

Trending Videos
Many Houses Collapsed And 15 Died Due Heavy Rain In Purvanchal

आजमगढ़ में शुक्रवार रात नौ बजे शुरू हुई चक्रवाती बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। दीदारगंज थाना के पूक (पुष्पनगर) निवासी सूर्यनाथ मिश्र (80) पुत्र स्व.सुदामा की मड़ई गिरने से जान चली गई। वहीं अतरौलिया के मनवरपुर ग्राम मे खरपत्ती (69) पत्नी राम निहोर की रिहायसी मंडई गिर जाने से मौके पर ही मौत हो गई। उधर, रौनापार थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव के प्रियांशु यादव (11) पुत्र सुरेश यादव की शुक्रवार रात मंडई गिरने दबकर मौत हो गई। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दयालपुर में कच्चे मकान की दीवार गिरने से गायत्री (65) पुत्र रामनाथ, जीत नारायण (35) पुत्र गायत्री, आदित्य यादव (10) और अर्पित यादव (8) पुत्र जीत नारायण दब गए। जिसमें अर्पित की मौत हो गई और अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। इसके पहले गुरुवार सुबह आजमगढ़ के मुबारकपुर थाने के कुकुरसंडा गांव में कच्चे मकान की दीवार गिरने से तकदीर अली(65) की मौत हो गई।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Many Houses Collapsed And 15 Died Due Heavy Rain In Purvanchal

मऊ में शुक्रवार की शाम अचानक शुरु हुई बरसात का असर पूरे जिले में देखने को मिला। मधुबन के तालरतोय गांव में एक मकान ढहने से लीलावती पत्नी सुदर्शन की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि सुर्दशन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, कोपागंज में एक बालक नाले की तेज धारा में आकर बह गया। 20 मकान ढह चुके हैं। साथ ही बिजली सप्लाई के साथ संचार व्यवस्था भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। वहीं, शनिवार को सीएचसी मुहम्मदाबाद गोहना पूरी तरह से जलमग्न हो गया। इसके अलावा जिला अस्पताल में बने आवासीय भवन, कलेक्ट्रेट, आरटीओ दफ्तर, बिजली विभाग, स्टेडियम सहित अन्य सरकारी गैर सरकारी भवनों में पानी भर गया। मुहम्मदाबाद गोहना में मौजूद एक इलेक्ट्रानिक सामानों की दुकान में पानी भरने से करीब 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। 
 

Many Houses Collapsed And 15 Died Due Heavy Rain In Purvanchal

बलिया में तेज बारिश से हर तरफ जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। एक दर्जन से अधिक कच्चे मकान ढह गए हैं। वहीं, घाघरा नदी के उफान पर होने से गांव के लोग स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में रहने को मजबूर हैं। शुक्रवार रात को आंधी तूफान के साथ हुई बारिश के चलते सड़कों पर कई पेड़ और बिजली के पोल टूट कर गिर गए हैं जिससे जगह-जगह आवागमन बाधित रहा।
 

विज्ञापन
Many Houses Collapsed And 15 Died Due Heavy Rain In Purvanchal

जौनपुर जिले में बारिश की वजह से अब तक 100 से अधिक मकान गिर चुके हैं। वहीं, 50 से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है। खेतासराय के मनेछा गांव में मकान ढहने से अमरावती (55) समेत दो लोगों की जान चली गई। ग्रामीण अंचल के प्राथमिक स्कूलों में पानी भरने से पठन पाठन बाधित है। शहर के कई मोहल्लों में भी पानी सड़कों पर भर गया है।
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed