सब्सक्राइब करें

पुलिस की बर्बरता: थाने में नाबालिग को थर्ड डिग्री..फिर इस हाल में मिली लाश, शरीर पर ऐसे निशान; फूट पड़ा आक्रोश

संवाद न्यूज एजेंसी, एटा Published by: अरुन पाराशर Updated Sat, 02 Aug 2025 06:40 PM IST
सार

एटा में किशोर को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया। आरोप है कि थाने में पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई की। इसके बाद किशोर की लाश गांव के बाहर पड़ी मिली। शरीर पर चोट के निशान देखकर लोग सहम गए। जमकर हंगामा किया।

विज्ञापन
16 year old boy died due to police tortured in Etah people created ruckus
किशोर की माैत के भीड़ ने किया हंगामा। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
एटा में किशोरी के अपहरण के मामले में पुलिस के बुलाने पर किशोर शुक्रवार को थाना निधौली कलां गया। शनिवार सुबह उसका शव गांव के बाहर मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। परिजन ने आरोप लगाया कि थाने में उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, इसी वजह से उसकी मौत हुई है। आक्रोशित परिजन ने पहले शव को एसएसपी कार्यालय पर रखकर प्रदर्शन और हंगामा किया। इसके बाद पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भी हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। ग्रामीणों के आरोप पर दो दरोगा लाइन हाजिर कर दिए गए हैं।


 
Trending Videos
16 year old boy died due to police tortured in Etah people created ruckus
किशोर की माैत से परिवार में कोहराम मच गया। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गांव चंद्रभानपुर उर्फ नगला खरेटी निवासी मौहर सिंह ने बताया कि बेटा सत्यवीर सिंह (16) नासिक में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। आरोप लगाया कि 8 दिन से थाना निधौली कलां में तैनात उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव और आसिफ अली व अन्य पुलिसकर्मी घर पर आकर धमकाते थे। इनका कहना था कि सत्यवीर को बुलाओ, उससे किसी मामले में पूछताछ करनी है। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
16 year old boy died due to police tortured in Etah people created ruckus
पुलिस से हुई नोकझोंक। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पिता ने बताया कि एक अगस्त को बेटे सत्यवीर के साथ बड़ा बेटा भूरे थाने में पहुंचा। पुलिसकर्मियों ने भूरे को बाहर बैठा दिया और सत्यवीर को अंदर ले जाकर सुरेंद्र यादव, आसिफ अली और आरक्षी पुष्पेंद्र, दिलीप व अन्य ने पीटना शुरू कर दिया। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर भूरे ने पुलिसकर्मियों से पूछा तो कहा कि चुपचाप बैठे रहो नहीं तो झूठे केस में फंसाकर जेल भेज देंगे। डर की वजह से सभी लोग वहां से घर चले आए।

 
16 year old boy died due to police tortured in Etah people created ruckus
भीड़ ने जमकर किया हंगामा। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पिता ने बताया कि शनिवार सुबह गांव से बाहर कुछ लोग शौच करने के लिए खेतों की ओर गए तो देखा कि रास्ते में सत्यवीर का शव पड़ा है। उसके शरीर पर पैरों से लेकर पीठ तक कई जगह चोट के निशान थे। इससे लग रहा है कि पुलिसकर्मियों ने पीट-पीटकर सत्यवीर की हत्या कर दी और शव को गांव के बाहर रास्ते पर डाल गए।

 
विज्ञापन
16 year old boy died due to police tortured in Etah people created ruckus
वाहनों की लग गई कतार। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि एक लापता किशोरी के मामले की पूछताछ के लिए सत्यवीर को थाने में बुलाया गया था और परिजन के सुपुर्द कर दिया गया था। रात में घर में जाकर उसने खुदकुशी कर ली। थाने में पिटाई का आरोप लगाया गया है, इसकी जांच की जा रही है। दोनों आरोपी उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ें-UP: दो बच्चियां, खून से सने दंपती और बहन की पांच लाशें, ऐसा हादसा...पूरा परिवार खत्म; मंजर देख कांप गई रूह

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed