{"_id":"604504fa8ebc3ec89440d2bd","slug":"1-40-crores-was-found-in-the-train-some-clues-found-to-income-tax-department","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ट्रेन में मिले थे 1.40 करोड़, आयकर विभाग को मिले कुछ सुराग, इंटरकॉम पर कॉल आना अहम, जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ट्रेन में मिले थे 1.40 करोड़, आयकर विभाग को मिले कुछ सुराग, इंटरकॉम पर कॉल आना अहम, जांच शुरू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sun, 07 Mar 2021 10:23 PM IST
विज्ञापन
जीआरपी के पास ट्रेन की पेंट्रीकार में मिला था नोटों से भरा बैग
- फोटो : अमर उजाला
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पैंट्री कार में 15-16 फरवरी की रात मिले 1.40 करोड़ रुपये से भरे बैग को सेंट्रल स्टेशन पर उतरवाने और इसके बाद इंटरकॉम पर आई कॉल के कनेक्शन की जांच शुरू हो गई है।
Trending Videos
जीआरपी के पास ट्रेन की पेंट्रीकार में मिला था नोटों से भरा बैग
- फोटो : amar ujala
जीआरपी और आयकर विभाग इन रुपयों पर दावा करने वाली कंपनी बी-4एस सॉल्यूशंस का रेलवे से कनेक्शन ढूंढ रही है। क्योंकि यह कंपनी टेलीकॉम सेक्टर की बताई जा रही है, लिहाजा इंटरकॉम पर कॉल आना संदेह को बढ़ा देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जीआरपी के पास ट्रेन की पेंट्रीकार में मिला था नोटों से भरा बैग
- फोटो : अमर उजाला
जांच का बिंदु यह भी है कि डीएफसी लाइन पर बने स्टेशन के इंटरकॉम फोन से भी रेलवे स्टेशनों के इंटरकॉम पर बात की जा सकती है। इस मामले पर भी जांच एजेंसियों को कुछ सुराग मिले हैं। ट्रेन के कानपुर सेंट्रल पहुंचने पर डिप्टी एसएस ऑफिस के इंटरकॉम में कॉल करके कर्मचारी को भेजकर रुपयों का बैग मंगवाया गया।
ट्रेन की पेंट्रीकार में मिला था नोटों से भरा बैग
- फोटो : अमर उजाला
इसके बाद बाहर खड़े व्यक्ति को बैग देने की डिमांड की गई लेकिन बिना पहचान के बैग देने से मना करने के बाद खेल बिगड़ा और रुपयों को जीआरपी के मालखाने में रखवाना पड़ा। आयकर विभाग ने बैंक में रुपये तो जमा करा दिए लेकिन इसके बाद गाजियाबाद की कंपनी का रुपयों पर दावा करने के बाद जांच भी शुरू कर दी। जीआरपी भी जांच कर रही है।
विज्ञापन
कानपुर सेंट्रल
- फोटो : amar ujala
मामले से जुड़े सभी के बयान लिए जा चुके हैं। जांच के दौरान जरूरत पर दोबारा पूछताछ भी जा सकती है। कंपनी का रेलवे से कनेक्शन और दूसरे बिंदुओं पर जांच चल रही है।
राममोहन राय, जीआरपी इंस्पेक्टर, कानपुर सेंट्रल
राममोहन राय, जीआरपी इंस्पेक्टर, कानपुर सेंट्रल
