{"_id":"59eecf2c4f1c1bce538b8eb1","slug":"air-force-showing-feat-on-lucknow-agra-express-today","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PHOTOS: आज लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर 'कमाल दिखा रहे' एयर फोर्स के जंगी और मालवाहक वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
PHOTOS: आज लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर 'कमाल दिखा रहे' एयर फोर्स के जंगी और मालवाहक वाहन
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Tue, 24 Oct 2017 11:16 AM IST
विज्ञापन
एयर फोर्स के जंगी और वाहक वाहन करतब दिखा रहे
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर एयर फोर्स के जंगी और वाहक वाहन कमाल दिखा रहे हैं। कानपुर-लखनऊ के बीच भारतीय वायुसेना के 15 लड़ाकू विमान आज इतिहास रचेंगे।
Trending Videos
एयर फोर्स के जंगी और वाहक वाहन करतब दिखा रहे
वायुसेना के लड़ाकू विमान सुपरसोनिक सुखोई एसयू-30, जगुआर और मिराज जब आगरा एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे तो उनकी गति 260 किलोमीटर प्रतिघंटा की होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एयर फोर्स के जंगी और वाहक वाहन करतब दिखा रहे
एक्सप्रेस-वे का पांच किलोमीटर का हिस्सा विमानों के टच और उड़ान भरने के लिए लिया गया है। लेकिन केवल तीन किलोमीटर एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल किया जाएगा।
एयर फोर्स के जंगी और वाहक वाहन करतब दिखा रहे
तेज गति से विमान तीन सौ मीटर के पैच पर ही उतरेंगे। केवल चार सेकेंड के लिए विमान जमीन को छुएंगे।
विज्ञापन
एयर फोर्स के जंगी और वाहक वाहन करतब दिखा रहे
वाहनों की लैंडिंग देखनेे को दूर-दूर से यहां लोग पहुंच चुके हैं। आगरा एक्सप्रेस-वे के जिस हिस्से पर लड़ाकू विमान जमीन को छुएंगे वहां दुनिया के सबसे घातक कमांडो गरुड़ की विशेष निगरानी होगी।