सब्सक्राइब करें

दिवाली मनाने सैफई पहुंचे अखिलेश ने चाचा शिवपाल को दिया ये गिफ्ट, कभी नाम जुड़ने से हो जाते थे नाराज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Sun, 15 Nov 2020 03:05 PM IST
विज्ञापन
Akhilesh arrived at Saifai to celebrate Diwali, gifted him to uncle Shivpal
सैफई स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं से मिलते अखिलेश - फोटो : amar ujala
loader
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव दिवाली मनाने के लिए पत्नी डिंपल यादव और बच्चों के साथ इटावा के सैफई में सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पहुंचे। इस दौरान अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, बसपा से गठबंधन करने की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया।

 
Trending Videos
Akhilesh arrived at Saifai to celebrate Diwali, gifted him to uncle Shivpal
अखिलेश के साथ सेल्फी लेने वालों की मची होड़ - फोटो : amar ujala
उन्होंने कहा कि सपा और छोटे दलों से मिलकर चुनाव लड़ेेगी। चाचा शिवपाल सिंह की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से समझौते के बारे में उन्होंने कहा कि वे प्रसपा को जसवंतनगर सीट देने को तैयार हैं। ये वही अखिलेश यादव हैं जो होली में चाचा भतीजे के नारे लगने से नाराज हो गए थे और कभी सैफई में होली न मनाने की बात कही थी। दिवाली के मौके पर चाचा भतीजे के बीच की खाई पटती नजर आई। सपा की सरकार बनेगी तो प्रसपा नेता को कैबिनेट मंत्री भी बना देंगे। गठबंधन में प्रसपा को भी एडजेस्ट करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Akhilesh arrived at Saifai to celebrate Diwali, gifted him to uncle Shivpal
कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते अखिलेश यादव - फोटो : amar ujala
सिविल लाइन स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोला। कहा कि यह सरकार कहती थी कि हम किसानों की इतनी मदद करेंगे कि उनकी आय दुगनी हो जाएगी। हम जानना चाहते हैं कि आखिरकार किस किसान की आय दुगुनी हुई। उन्होंने कहा कि छूट और फरेब की राजनीति करने वालों को आगामी चुनाव में जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि समाजवादियों की कोशिश रहेगी कि लोगों को लगातार जोड़ें। हमें खुशी है कि कांग्रेस और बसपा को छोड़ अन्य दलों से जो लोग हमारे साथ जुड़े हैं, उनसे पार्टी की ताकत बढ़ेगी। 

 
Akhilesh arrived at Saifai to celebrate Diwali, gifted him to uncle Shivpal
अखिलेश यादव - फोटो : amar ujala
इस दौरान अखिलेश यादव ने दूर-दराज से पहुंचे कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं दी। सपा मुखिया अखिलेश यादव जैसे ही कार्यकर्ताओं के बीच मुलाकात के लिए आए वैसे ही सेल्फी लेने वाले लोगों की होड़ मच गई। उन्होंने सामूहिक मुलाकात करके सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। अखिलेश यादव शुक्रवार की शाम अपनी पत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव व अपने बच्चों के साथ सैफई पहुंचे थे। जानकारी मिलने पर आसपास के जनपदों से पार्टी के नेता व कार्यकर्ता सुबह सैफई पहुंचे। कार्यकर्ताओं को उन्होंने पेठे का डिब्बा व पानी की बोतल वितरित कराई।

 
विज्ञापन
Akhilesh arrived at Saifai to celebrate Diwali, gifted him to uncle Shivpal
अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे सपेरा समाज के लोग - फोटो : amar ujala
बीन लेकर सपेरे भी पहुंचे 
कन्नौज जनपद से हर वर्ष सैफई सपेरे अपनी बीन लेकर अखिलेश यादव के सामने पहुंचते हैं। इस बार भी ये यहां आए और अपनी कला का प्रदर्शन किया। उनका प्रदर्शन देखकर कई कार्यकर्ताओं ने इनाम देकर उत्साहवर्धन भी किया। बाद में सभी को अखिलेश यादव के निर्देश पर दीपावली के गिफ्ट भी दिए गए। इसके बाद वे गंतव्य को लौट गए। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed