सब्सक्राइब करें

ये है अतीक का नया ठिकाना

टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर Updated Wed, 04 Jan 2017 10:00 AM IST
सार

- कैंट क्षेत्र में खोलेंगे पांच से ज्यादा चुनाव कार्यालय
- छोटे भाई अशरफ संभालेंगे अतीक का चुनावी अभियान
- लखनऊ और इलाहाबाद से भी आएंगे कई जाने-पहचाने चेहरे

विज्ञापन
atiq ahmad home behind the shri prakash house
अतीक अहमद (फाइल फोटो)
सपा नेता अतीक अहमद कैंट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के पोखरपुर (लाल बंगला) स्थित घर के पीछे एक घर खरीद लिया है। बस लेनदेन की औपचारिकता बाकी है। यहीं से वे विधानसभा क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ी तो एक और घर ले सकते हैं।



 
Trending Videos

अतीक की हमर कार रही चर्चा में

atiq ahmad home behind the shri prakash house
अतीक की हमर गाड़ी - फोटो : अमर उजाला कानपुर

कैंट क्षेत्र में चुनावी रणनीति के तहत पांच प्रमुख कार्यालय भी खोलेंगे। इसके अलावा कई छोटे कार्यालय भी हाेंगे। चुनावी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उनके छोटे भाई और इलाहाबाद से पूर्व विधायक अशरफ को प्रभारी बनाया गया है।

चुनाव संचालन को सही तरीके से आगे बढ़ाने के लिए इलाहाबाद और लखनऊ से भी उनके समर्थक आएंगे। अतीक ने बताया कि ये सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद विधानसभा क्षेत्र में निकलेंगे। मंगलवार को अपने क्षेत्र के कुछ सहयोगियों से मुलाकात में उन्होंने कहा कि यहां की जो भी बड़ी समस्याएं हैं, उनके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। बुनकरों, टेनरी संचालकों के साथ मिलकर अलग से बैठक करेंगे।

अतीक की हमर कार रही चर्चा में
लखनऊ से अपने विधानसभा क्षेत्र में काफिले के साथ आए अतीक अहमद की हमर गाड़ी चर्चा में रही। इसे लेकर लोगों ने उनसे सवाल भी किए। पूछा कि इतनी महंगी गाड़ी में बैठकर वह अपने क्षेत्र के गरीब तबके के लोगों की आवाज कैसे सुन पाएंगे। इस पर उन्होंने कहा कि जब किसी गरीब को यह पता हो कि
विज्ञापन
विज्ञापन

अतीक के काफिले में 50 से अधिक महंगी कारें

atiq ahmad home behind the shri prakash house
अतीक अहमद की हमर कार - फोटो : अमर उजाला कानपुर
उसके पास आने वाला उसका अच्छा करने आ रहा है तो कोई हवाई जहाज से ही क्यों न आए गरीब को अच्छा लगेगा। जरूरी है लोगों की बात सुनकर परेशानी दूर करना। हमर हो या हवाई जहाज, इससे फर्क नहीं पड़ता। उनके काफिले में 50 से अधिक महंगी कारें थीं। बता दें हमर की शुरुआती कीमत भारत में 45 लाख रुपये है। 

 

जो हाल डॉ. जोशी का हुआ, वही मेरा होगा

atiq ahmad home behind the shri prakash house
मुरली मनोहर जोशी, (दाएं) अतीक अहमद
जो हाल डॉ. जोशी का हुआ, वही मेरा होगा
मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान अतीक अहमद से सवाल पूछा गया कि बाहर से आकर यहां चुनाव लड़ने पर उनका क्या हस्र होगा। इसके बारे में उन्होंने कुछ सोचा है। अतीक ने तपाक से जवाब दिया कि जो हाल 2014 के लोकसभा में डॉ. मुरली मनोहर जोशी का हुआ। वह भी इलाहाबाद से जुड़े हैं, मैं भी वहीं से जुड़ा हूं। उन्होंने बताया कि नेताजी ने चार महीने पहले ही उन्हें इलाहाबाद से लेकर मेरठ तक अपनी पकड़ बनाने और कैंट से चुनाव लड़ने का आदेश दिया था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed