यूपी के चित्रकूट में भाजपा सांसद व फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिंहा ने जमकर सियासी तीर चलाए। अपनी ही केंद्र सरकार के कई कामकाज के तरीके को तुगलकी फरमान बताकर पूरे देश को वन मैन शो व टू मैन आर्मी के चलाने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पार्टी के दिग्गज संस्थापक सदस्यों को जानबूझकर दरकिनार किया गया।
शत्रुघ्न सिंहा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल सरकार के खिलाफ केंद्र की सरकार दिल्ली की पुलिस के साथ मिलकर परेशान कर रही है। जिससे वह कमजोर होने की बजाए मजबूत हो रहे हैं। अयोध्या में मंदिर आगामी चुनाव लड़ने की पार्टी व विपक्षियों के महागठबंधन के बारे में खामोश (फिल्मी डायलॉग) कहकर बात टाल दी।
धर्मनगरी में अपना दल (कृष्णा) के किसान महारैली में बुधवार भाजपा व आम आदमी पार्टी के सांसद समेत कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शामिल हुए। होटल श्रीजी में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा सांसद व फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिंहा ने अपने बेबाक अंदाज में कहा कि हम सिर्फ भाजपा के प्रतिनिधि नहीं बल्कि भारत की जनता के प्रतिनिधि हैं।
शत्रुघ्न ने कहा कि सही बात कहने वालों को अफसोस और अचंभा है कि उन्हें बागी कहा जाता है। यदि सच बोलना बगावत है तो उन्हें बागी बनना मंजूर है। फिलहाल वह भाजपा में ही हैं पार्टी उन्हें अभी हटा नहीं पा रही है। वह देशहित जनहित की बात करते हैं भाजपा में कई और ऐसे नेता हैं लेकिन उनकी आवाज को दबाया जाता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगाें को डरना नहीं चाहिए बल्कि साहस कर आगे आना चाहिए। वरिष्ठ लालकृष्ण आडवानी, मुरली मनोहर, यशवंत सिंहा और अरुण शौरी जैसे वरिष्ठ पार्टी के संस्थापक सदस्यों को दरकिनार कर दिया गया है। आज तुगलकशाही फरमान जैसी सरकार संचालित है।