{"_id":"5a1455d94f1c1b3c3d8b8d90","slug":"bjp-spokesman-attacked-mulayam-singh","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कल तक मुल्ला मुलायम थे अब कृष्ण भक्त हो गए तो आगे रामभक्त भी हो जाएंगे- भाजपा प्रवक्ता ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कल तक मुल्ला मुलायम थे अब कृष्ण भक्त हो गए तो आगे रामभक्त भी हो जाएंगे- भाजपा प्रवक्ता
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Wed, 22 Nov 2017 08:50 AM IST
विज्ञापन
डिप्टी सीएम को प्रतीक चिंह देते प्रेम शुक्ला
- फोटो : अमर उजाला
मुलायम सिंह यादव का "राम और कृष्ण" संबंधी बयान राजनीति के गलियारों में न केवल चर्चा का कारण बना है बल्कि इससे वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है। इटावा में एक चुनावी सभा में बोलते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बाबरवाद की हार तय है।
Trending Videos
डेमो पिक
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने मुलायम सिंह द्वारा कृष्ण और राम को लेकर दिए गए बयान के सवाल पर उन्होंने कहा कि राम और कृष्ण में अंतर करने वालों का राम और कृष्ण में विश्वास नहीं है। वह तो बाबर में ज्यादा विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि कल तक मुल्ला मुलायम थे अब कृष्ण भक्त हो गए तो आगे रामभक्त भी हो जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डेमो पिक
राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों तक हम रामवादियों पर बर्बरता करने वालों को कब्र में भेजने की आवश्यकता है।
डेमो पिक
उन्होेेंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही कसाईखाने बंद हो गए। कैराना से पलायन बंद हो गया। पहले देश व प्रदेश की सरकारें अपराधियों के इशारे पर चलती थीं। अब अपराधी जेल में बंद हैं।
विज्ञापन
डेमो पिक
कल तक बम कांड करते थे, आतंकवाद फैलाते थे। उन सारे आतंकवादियों की जगह कब्र में हो गई है। हाफिज शहीद अपने को जेल में सुरक्षित पाता है। कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताने का दम भरने वाले कब्र में जा रहे हैं। बाबरवाद की हार तय है।