{"_id":"5dbc342a8ebc3e93b77510d2","slug":"bollywood-songs-and-sufi-night-at-youth-festival","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"युवा महोत्सव में सूफी नाइट के साथ चढ़ेगा बॉलीवुड गानों का रंग, कल से तीन दिनों तक मचेगा धमाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
युवा महोत्सव में सूफी नाइट के साथ चढ़ेगा बॉलीवुड गानों का रंग, कल से तीन दिनों तक मचेगा धमाल
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Fri, 01 Nov 2019 07:12 PM IST
विज्ञापन
शनिवार से युवा महोत्सव का आगाज
- फोटो : अमर उजाला
छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी में शनिवार से शुरू हो रहे युवा महोत्सव की धूम रहेगी। तीन दिन चलने वाले महोत्सव में यूनिवर्सिटी और 25 डिग्री कॉलेज के करीब 1500 प्रतिभागी शामिल होंगे। पांच विधाओं में होने वाली 27 प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
Trending Videos
युवा महोत्सव की तैयारियां
- फोटो : अमर उजाला
युवा महोत्सव में युवाओं को समरजीत रंधावा और गुतांस के गीतों पर झूमने का मौका मिलेगा। साथ ही लेखन करन वर्मा और शहर के अरुणेंद्र सोनी अपनी मोटीवेशनल स्पीच से युवाओं में जोश भरेंगे। यूनिवर्सिटी में दिन भर युवा महोत्सव की तैयारियां होती रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवा महोत्सव की तैयारियां
- फोटो : अमर उजाला
इस बार युवा महोत्सव देश की संस्कृति के साथ कानपुर शहर की संस्कृति थीम पर आयोजित किया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा जब युवा महोत्सव में शहर की संस्कृति को उभारा जाएगा। युवा महोत्सव के कोआर्डिनेटर डॉ. सिधांशु राय ने कहा कि युवा महोत्सव में पांच विधाएं हैं।
युवा महोत्सव की तैयारियां
- फोटो : अमर उजाला
कोई भी कॉलेज या छात्र डांस, सिंगिंग, थियेटर, फाइन आर्ट्स, लिट्ररेरी विधाओं में आयोजित होने वाली 27 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। यहां से विजेता प्रतिभागी नॉर्थ जोन और राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। युवा महोत्सव के अंतिम दिन (चार नवंबर) को सूफी गायिका समरजीत रंधावा और गुतांस अपने गीतों से युवाओं को झुमाएंगी।
विज्ञापन
युवा महोत्सव की तैयारियां
- फोटो : अमर उजाला
तीन नवंबर को अनुकृति रंग मंडल के डॉ. ओमेंद्र भारत अपनी नाटिका गिरगिट और अरुणेंद्र सोनी अपनी मोटीवेशनल स्पीच से युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे। कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र दिल्ली से आने वाले लेखक करन वर्मा का मोटीवेशनल सेशन होगा।
