{"_id":"61ccb617778f0e40943ce53a","slug":"cold-wave-five-patients-died-in-kanpur","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सर्दी का सितम: ठंड से कंपकंपी छूटी, पांच रोगियों की सांस टूटी, इन बातों का रखें ध्यान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सर्दी का सितम: ठंड से कंपकंपी छूटी, पांच रोगियों की सांस टूटी, इन बातों का रखें ध्यान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 30 Dec 2021 01:00 AM IST
सार
डॉक्टरों का कहना है कि लिवर और गुर्दे के रोगियों की भी तबियत बिगड़ रही है। गुर्दा रोगियों की डायलिसिस की जा रही है। बालरोग अस्पताल में सबसे अधिक विंटर डायरिया और निमोनिया के रोगी हैं। इसके साथ ही हैलट इमरजेंसी में गंभीर रोगी आ रहे हैं।
विज्ञापन
कानपुर में ठंड का कहर
- फोटो : अमर उजाला
बारिश के बाद ठंड ने कंपकंपी छुड़ा दी है। हैलट, उर्सला और बालरोग की ओपीडी में फ्लू संक्रमण के रोगियों की संख्या बढ़ गई है। बुधवार को पांच रोगियों की मौत हो गई। इसके अलावा ब्रेन अटैक, हार्ट अटैक और दमा के रोगियों को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया है।
Trending Videos
कानपुर में ठंड का कहर
- फोटो : अमर उजाला
बुधवार को कल्याणपुर के नरेश वर्मा (65), नौबस्ता के लियाकत (55) और गीतानगर के जसवीर (61) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इनका इलाज ओपीडी स्तर पर चल रहा था। परिजनों ने बताया कि नरेश वर्मा ने दिल्ली के अस्पताल में हार्ट के वाल्व की सर्जरी अक्तूबर में कराई थी। जाजमऊ के चमड़ा कारीगर विनोद जाटव (66) की ब्रेन अटैक और कर्नलगंज के अमृत वर्मा (71) की ब्रेन अटैक से मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठंड का कहर
- फोटो : अमर उजाला
इसके अलावा ब्रेन अटैक के 20 रोगियों का हैलट में इलाज चल रहा है। सीएमओ डॉ. नैपाल सिंह का कहना है कि ठंड से दमा, अस्थमा और हृदय रोगियों की तबियत बिगड़ती है। रोगी अपने डॉक्टरों से संपर्क कर दवा की डोज जरूर दुरुस्त करा लें। पुराने रोगी ठंड से बचें।
कानपुर में ठंड का कहर
- फोटो : अमर उजाला
इन बातों का रखें ध्यान
- पुराने रोगी, कोरोना से ठीक हुए लोग ठंड में बाहर न निकलें।
- नसों के रोगी गर्म कपड़ा लपेटकर शरीर को गर्म रखें।
- हाई ब्लड प्रेशर के रोगी जांच कराकर दवा की डोज दुरुस्त करा लें।
- ब्लड प्रेशर न बढ़ने दें, इससे ब्रेन और हार्टअटैक पड़ सकता है।
- पुराने रोगी, कोरोना से ठीक हुए लोग ठंड में बाहर न निकलें।
- नसों के रोगी गर्म कपड़ा लपेटकर शरीर को गर्म रखें।
- हाई ब्लड प्रेशर के रोगी जांच कराकर दवा की डोज दुरुस्त करा लें।
- ब्लड प्रेशर न बढ़ने दें, इससे ब्रेन और हार्टअटैक पड़ सकता है।
विज्ञापन
कानपुर में ठंड का कहर
- फोटो : अमर उजाला
- दमा और अस्थमा के रोगी ठंड से बचें, दवा की डोज दुरुस्त कराएं।
- गर्म कमरे से अचानक बाहर ठंड में न निकलें।
- बाहर जाना हो तो पहले सामान्य तापमान में रुकें।
- छोटे बच्चों को गर्म कपड़े से ढंके रहें, माताएं शिशुओं को कंगारू केयर दें।
- गर्म कमरे से अचानक बाहर ठंड में न निकलें।
- बाहर जाना हो तो पहले सामान्य तापमान में रुकें।
- छोटे बच्चों को गर्म कपड़े से ढंके रहें, माताएं शिशुओं को कंगारू केयर दें।
