{"_id":"5adf534a4f1c1b3b0a8b64bb","slug":"twitter-threatens-to-blow-bomb","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ट्वीटर पर मिली कोर्ट परिसर काे बम से उड़ाने की धमकी, फिर हुअा कुछ एेसा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
ट्वीटर पर मिली कोर्ट परिसर काे बम से उड़ाने की धमकी, फिर हुअा कुछ एेसा
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Tue, 24 Apr 2018 09:25 PM IST
विज्ञापन
डेमाे पिक
यूपी के कानपुर में ट्वीटर पर कोर्ट परिसर काे बम से उड़ाने की धमकी मिल ताे पुलिस प्रशासन के हाेश फाख्ता हाे गए। शरारती और सिरफिरे की धमकी के मद्देनजर पुलिस अफसरों ने कचहरी परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी। दिन भर पुलिसकर्मी कचहरी आने-जाने वालों की निगाहबानी करते रहे।
Trending Videos
डेमाे पिक
ट्वीटर पर कोर्ट परिसर में बम धमाके और बवाल की धमकी ने मंगलवार को पुलिस अफसरों की नींद उड़ा दी। देर शाम तक वहांसब कुछ ठीक-ठाक रहा। इसके बाद अफसरों ने राहत की सांस ली। पुलिस ट्वीटर पर धमकी का संदेश भेजने वाले की तलाश कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डेमाे पिक
राघवेंद्र सिंह नाम के एक शख्स ने ट्वीटर पर लिखा कि कोर्ट परिसर में तीन-चार बम विस्फोट किए जाएंगे। तीन अफसरों की सीट के नीचे बम प्लांट कर धमाके किए जाएंगे। चौथा विस्फोट कब और कैसे किया जाएगा। इस बारे में बाद में डिसाइड किया जाएगा। कचहरी में बवाल के बाद बम फोड़े जाएंगे।
डेमाे पिक
इसके अलावा कई और ट्वीट राघवेंद्र ने किए, जिसमें उसने कई और उल्टी-सीधी बातें लिखी। इसकी जानकारी एसएसपी अखिलेश कुमार को सुबह मिली। इस पर उन्होंने एसपी पूर्वी अनुराग आर्या को मामले की जांच के निर्देश दिए। कचहरी की सुरक्षा बढ़ा दी गई। एसपी ने बताया कि सर्विलांस टीम को ट्वीट करने वाले का पता लगाने का टॉस्क सौंपा गया है। जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा।