{"_id":"69485a1d660af2b59a09f329","slug":"a-girl-insisting-on-marrying-her-lover-reached-the-police-station-the-panchayat-arranged-the-marriage-rampur-news-c-282-1-rmp1027-160422-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी युवती पहुंची चौकी, पंचायत ने कराया निकाह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी युवती पहुंची चौकी, पंचायत ने कराया निकाह
विज्ञापन
विज्ञापन
दो साल के प्रेम प्रसंग के बाद युवक के परिजन कर रहे थे इन्कार, पंचायत के दखल से सुलझा मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
सैदनगर। क्षेत्र की एक युवती का दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन युवक के परिजन शादी से इन्कार कर रहे थे। युवती ने पुलिस से शादी कराने की गुहार लगाई। इसके बाद गांव में पंचायत हुई और फिर दोनों का निकाह करा दिया गया।
मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव खिजरपुर का है। यहां युवती का एक युवक से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसकी जानकारी जब दोनों के परिजनों को हुई तो युवती का भाई और चाचा दोनों आपस में मारपीट करने लगे, जिसको लेकर युवती के परिजन खौद चौकी पहुंच गए। युवती अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गई, जिसको लेकर गांव में पंचायत का दौर शुरू हो गया।
पंचायत में दोनों की शादी की बात नहीं होने पर मामला गरमाने लगा। इसपर युवक शादी के लिए दो साल का समय मांगने लगा, लेकिन युवती इस बात पर तैयार नहीं हुई और चौकी पहुंचकर युवती शादी करने की जिद पर अड़ गई। काफी जद्दोजहद के बाद दोनों पक्षों के लोग राजी हो गए।
दोनों पक्षों ने चौकी में पत्र दिया है कि युवक और युवती का निकाह कराया जाएगा। इसके बाद निकाह की रस्म गांव में अदा की गई।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सैदनगर। क्षेत्र की एक युवती का दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन युवक के परिजन शादी से इन्कार कर रहे थे। युवती ने पुलिस से शादी कराने की गुहार लगाई। इसके बाद गांव में पंचायत हुई और फिर दोनों का निकाह करा दिया गया।
मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव खिजरपुर का है। यहां युवती का एक युवक से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसकी जानकारी जब दोनों के परिजनों को हुई तो युवती का भाई और चाचा दोनों आपस में मारपीट करने लगे, जिसको लेकर युवती के परिजन खौद चौकी पहुंच गए। युवती अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गई, जिसको लेकर गांव में पंचायत का दौर शुरू हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंचायत में दोनों की शादी की बात नहीं होने पर मामला गरमाने लगा। इसपर युवक शादी के लिए दो साल का समय मांगने लगा, लेकिन युवती इस बात पर तैयार नहीं हुई और चौकी पहुंचकर युवती शादी करने की जिद पर अड़ गई। काफी जद्दोजहद के बाद दोनों पक्षों के लोग राजी हो गए।
दोनों पक्षों ने चौकी में पत्र दिया है कि युवक और युवती का निकाह कराया जाएगा। इसके बाद निकाह की रस्म गांव में अदा की गई।
