सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Rampur News ›   Two flyovers ready in Rampur, vehicles pick up speed

Rampur News: रामपुर में दो फ्लाईओवर तैयार, वाहनों ने पकड़ी रफ्तार

Moradabad  Bureau मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:09 AM IST
विज्ञापन
Two flyovers ready in Rampur, vehicles pick up speed
विज्ञापन
कोसी व शहजादनगर जीरो प्वाइंट पर 188 करोड़ रुपये से बना प्रोजेक्ट पूरा, जाम व हादसों में कमी की उम्मीद
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर। मुरादाबाद और बरेली के बीच बिना किसी रोकटोक के वाहन दौड़ने शुरू हो गए हैं क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने जहां फोरलेन का काम पूरा कर लिया है, वहीं दूसरी ओर हाईवे पर दोनों फ्लाईओवर (इंटरचेंज) का निर्माण भी पूरा हो गया है। इस पर वाहनों का दौड़ना शुरू हो गया है। दोनों फ्लाईओवर चालू (इंटरचेंज) हो जाने के बाद यहां पर हादसों में कमी आएगी वहीं दूसरी ओर जाम की समस्या से भी निजात मिल सकेगी।
मुरादाबाद-बरेली के बीच रामपुर क्षेत्र में दो (फ्लाईओवर) इंटरचेंज और फोरलेन निर्माण का कार्य वर्ष 2023 से चल रहा था। अब तक एनएच-9 रामपुर के पास कोसी नदी से शहजादनगर तक लगभग दस किलोमीटर की दूरी में टू लेन ही था। इससे रामपुर में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी। इसके साथ ही कोसी नदी पुल व शहजादनगर जीरो प्वाइंट पर एक-एक इंटरचेंज का निर्माण भी इस प्रोजेक्ट में शामिल था।
विज्ञापन
विज्ञापन

फ्लाई ओवर (इंटरचेंज) बनने से इस हाईवे से रामपुर आने व यहां से बरेली या मुरादाबाद की ओर जाने वालों के लिए रास्ता सुगम हो गया है। वहीं मुरादाबाद व बरेली के बीच सरपट दौड़ रहे वाहनों को अब रामपुर मोड़ या शहजादनगर में ब्रेक लगाने की जरूरत भी समाप्त हो गई है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसे वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
----
हाईवे क्रॉस नहीं करेंगे वाहन, सीधे फ्लाईओवर से गुजरेंगे
रामपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सहायक अभियंता गुरविंदर सिंह ने बताया कि वाहनों का आवागमन भी शुरू हो गया है। जल्द ही परीक्षण पूरा होने पर दोनों फ्लाईओवर (इंटरचेंज) के नीचे हाईवे पार करने की व्यवस्था समाप्त कर दी जाएगी। जिन वाहन चालकों को हाईवे पार करना होगा वह दोनों फ्लाईओवर (इंटरचेंज) का इस्तेमाल करेंगे। संवाद
----------------------------
बाईपास चौड़ीकरण व दोनों फ्लाईओवर (इंटरचेंज) का निर्माण पूरा कर लिया गया है। जैसे-जैसे काम पूरा हो रहा है वैसे ही उसे उसको चालू कराया जा रहा है। -अरविंद कुमार, परियोजना प्रबंधक राष्ट्रीय राजमार्ग

------------------------
जीरो प्वाइंट से शहजादनगर जीरो प्वाइंट तक करीब दस किलोमीटर तक हाईवे को फोरलेन कर दिया गया है। साथ ही इस दायरे में बने दोनों फ्लाईओवर (इंटरचेंज) बनाने का काम भी पूरा कर लिया गया है। यहां पर वाहनों का दौड़ना शुरू हो गया है। -गुरविंदर सिंह, सहायक अभियंता एनएएचआई
-------------------

चौड़ीकरण और फ्लाईओवर के ये होंगे फायदे
- जीरो प्वाइंट से दुर्गनगला तक होने वाले हादसों में कमी आएगी।
- चौड़ीकरण से दोनों ओर वाहन आसानी से आ-जा सकेंगे।
- जीरो प्वाइंट पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
- शहर से मुरादाबाद जाने वाले वाहनों का आवागमन आसान होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed