{"_id":"69485a623de0296c430ef34d","slug":"fog-slows-down-trains-increasing-passenger-woes-rampur-news-c-282-1-rmp1001-160411-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, यात्रियों की बढ़ी परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
विज्ञापन
विज्ञापन
कई ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं, जनसेवा एक्सप्रेस रद्द
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर। धुंध और कोहरे के कारण रामपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की रफ्तार धीमी रही और कई ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं। यात्री एक से दो घंटे के अंतराल तक प्लेटफॉर्म पर इंतजार करते रहे। रात में भी लोग अलाव तापते हुए ट्रेनों का इंतजार करते दिखे। लगातार लेटलतीफी से यात्रियों की संख्या भी घटने लगी है और कई ट्रेनों में सीटें खाली जा रही हैं।
रविवार को सत्याग्रह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 3:17 की जगह एक घंटा 49 मिनट देरी से पहुंची। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सुबह 1:06 की जगह एक घंटा 37 मिनट लेट रही। दून एक्सप्रेस 1:34 की जगह दो घंटे 27 मिनट, लखनऊ मेल 2:36 की जगह 54 मिनट, नौचंदी एक्सप्रेस 2:49 की जगह दो घंटा 49 मिनट और शहीद एक्सप्रेस 5:14 की जगह एक घंटा 3 मिनट देरी से आई। गंगा सतलुज एक्सप्रेस 8:50 की जगह 24 मिनट लेट रही, जबकि जनसेवा एक्सप्रेस रद्द रही। सत्याग्रह एक्सप्रेस 3:17 पर निर्धारित होने के बावजूद एक घंटा 49 मिनट की देरी से ही पहुंची।
स्टेशन अधीक्षक मो. आजम के अनुसार सुबह के समय घना कोहरा बढ़ने से ट्रेनें लेट हो रही हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर। धुंध और कोहरे के कारण रामपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की रफ्तार धीमी रही और कई ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं। यात्री एक से दो घंटे के अंतराल तक प्लेटफॉर्म पर इंतजार करते रहे। रात में भी लोग अलाव तापते हुए ट्रेनों का इंतजार करते दिखे। लगातार लेटलतीफी से यात्रियों की संख्या भी घटने लगी है और कई ट्रेनों में सीटें खाली जा रही हैं।
रविवार को सत्याग्रह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 3:17 की जगह एक घंटा 49 मिनट देरी से पहुंची। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सुबह 1:06 की जगह एक घंटा 37 मिनट लेट रही। दून एक्सप्रेस 1:34 की जगह दो घंटे 27 मिनट, लखनऊ मेल 2:36 की जगह 54 मिनट, नौचंदी एक्सप्रेस 2:49 की जगह दो घंटा 49 मिनट और शहीद एक्सप्रेस 5:14 की जगह एक घंटा 3 मिनट देरी से आई। गंगा सतलुज एक्सप्रेस 8:50 की जगह 24 मिनट लेट रही, जबकि जनसेवा एक्सप्रेस रद्द रही। सत्याग्रह एक्सप्रेस 3:17 पर निर्धारित होने के बावजूद एक घंटा 49 मिनट की देरी से ही पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टेशन अधीक्षक मो. आजम के अनुसार सुबह के समय घना कोहरा बढ़ने से ट्रेनें लेट हो रही हैं।
