सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Rampur News ›   Votes being cut in the name of SIR: Sanjay Singh

एसआईआर के नाम पर काटे जा रहे वोट : संजय सिंह

Moradabad  Bureau मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:07 AM IST
विज्ञापन
Votes being cut in the name of SIR: Sanjay Singh
विज्ञापन
सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में निकली आप की वोट बचाओ–संविधान बचाओ यात्रा, गांधी समाधि पर अर्पित किए पुष्प
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर। आम आदमी पार्टी की वोट बचाओ, संविधान बचाओ पदयात्रा रविवार से शुरू हो गई। प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में आसरा कॉलोनी से शुरू हुई पदयात्रा शहर के विभिन्न इलाकों से होती हुई पहाड़ी गेट पहुंची। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए एसआईआर के नाम पर मतदाता सूची से नाम काटने, गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों के वोट छीने जाने का आरोप लगाया।
इसके बाद पदयात्रा गांधी समाधि पहुंची, जहां संजय सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित कर वोट और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि एसआईआर के नाम पर वोट काटे जा रहे हैं। यह छह दिवसीय पदयात्रा रामपुर से मुरादाबाद और अमरोहा तक चलेगी, जिसमें जनसभाएं और जनसंवाद के जरिए जनता को जोड़ा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, रोहिलखंड प्रांत अध्यक्ष हैदर, जिलाध्यक्ष अंसार अहमद, सभासद मो. जफर, सरफराज गुड्डू, वकील अहमद, शावेज अंसारी, शावेज उर्फ भूरा, मुशाहिद खां सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---
बोले, यह संविधान को बचाने की लड़ाई
संजय सिंह ने कहा कि बापू ने जीवन भर अहिंसा, भाईचारे और लोकतंत्र की रक्षा का संदेश दिया और आज उसी विचारधारा को बचाने का संकल्प रामपुर की धरती से लिया गया है। नफरत की राजनीति से न देश बन सकता है और न समाज, इसलिए यह पदयात्रा सिर्फ एक पैदल मार्च नहीं बल्कि लोकतंत्र को बचाने की हुन्कार है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एसआईआर के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार मिलकर साढ़े तीन करोड़ वोट काटने की साजिश कर रहे हैं। इस साजिश के खिलाफ यह पदयात्रा शुरू की गई है, क्योंकि अब यह लड़ाई केवल चुनाव की नहीं बल्कि वोट, संविधान, लोकतंत्र और स्वाभिमान को बचाने की लड़ाई है।
---
मुरादाबाद में बीएलओ की मौत का किया जिक्र
संजय सिंह ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान लिखते समय स्पष्ट किया था कि राष्ट्रपति और गांव में रहने वाले मजदूर के वोट की कीमत एक समान होगी, लेकिन आज उसी अधिकार पर डाका डाला जा रहा है। उन्होंने मुरादाबाद में बीएलओ सर्वेश सिंह की मौत का जिक्र कर कहा कि दबाव में आकर उन्होंने रोते हुए वीडियो बनाया और जान दे दी। भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि संसद में प्रदूषण से हर साल 20 लाख मौतों, बेरोजगारी, किसानों को खाद न मिलने, रुपये की गिरावट और बीएलओ की मौत जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा से सरकार भागती है और केवल वंदे मातरम पर बात करने और नफरत की राजनीति करना चाहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed