{"_id":"69485a17eaacd72ae5007260","slug":"home-guard-and-his-brother-attacked-with-knife-admitted-kanth-news-c-277-1-smbd1007-111717-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad News: होमगार्ड और उसके भाई पर चाकू से हमला, भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad News: होमगार्ड और उसके भाई पर चाकू से हमला, भर्ती
संवाद न्यूज एजेंसी, मुरादाबाद
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कांठ (मुरादाबाद)। गांव मुख्यतारपुर नवादा निवासी होमगार्ड संजय कुमार और उनके भाई संजीव कुमार उर्फ गुड्डू पर रविवार को खेत पर जाते समय कार सवारों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया और भाग गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। पीड़ित भाइयों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
रविवार की दोपहर करीब 3:30 बजे होमगार्ड संजय कुमार अपने भाई संजीव कुमार उर्फ गुड्डू के साथ खेत पर जा रहे थे। आशापुर कॉलोनी के पास ट्रांसफार्मर के पास पहुंचे तो वहां पर पहले से खड़े सवार युवकों ने संजय और संजीव के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।
गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपियों ने संजय सिंह पर चाकू से हमला कर दिया। बचाव के लिए आए भाई संजीव पर भी चाकू से कई वार किए। साथ ही फायर भी किया। चाकू के हमले से दोनों भाई घायल हो गए। शोर सुनकर लोगों को आते देख आरोपी भाग गए। सूचना मिलते ही पीआरबी 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को थाने ले आई। बाद में गांव के ग्रामीण भी थाने पहुंच गए। पुलिस ने घायल होमगार्ड और उसके भाई को इलाज व मेडिकल के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
पीड़ितों का कहना है कि हमला करने वालों के साथ आशापुर कॉलोनी के लोग भी थे। पीड़ित संजीव कुमार उर्फ गड्डू ने एक नामजद सहित अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच में चाकू से हमले और फायर करने की पुष्टि नहीं हुई है। मामला कार और ई-रिक्शा के टकराने से संबंधित है।
Trending Videos
रविवार की दोपहर करीब 3:30 बजे होमगार्ड संजय कुमार अपने भाई संजीव कुमार उर्फ गुड्डू के साथ खेत पर जा रहे थे। आशापुर कॉलोनी के पास ट्रांसफार्मर के पास पहुंचे तो वहां पर पहले से खड़े सवार युवकों ने संजय और संजीव के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपियों ने संजय सिंह पर चाकू से हमला कर दिया। बचाव के लिए आए भाई संजीव पर भी चाकू से कई वार किए। साथ ही फायर भी किया। चाकू के हमले से दोनों भाई घायल हो गए। शोर सुनकर लोगों को आते देख आरोपी भाग गए। सूचना मिलते ही पीआरबी 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को थाने ले आई। बाद में गांव के ग्रामीण भी थाने पहुंच गए। पुलिस ने घायल होमगार्ड और उसके भाई को इलाज व मेडिकल के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
पीड़ितों का कहना है कि हमला करने वालों के साथ आशापुर कॉलोनी के लोग भी थे। पीड़ित संजीव कुमार उर्फ गड्डू ने एक नामजद सहित अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच में चाकू से हमले और फायर करने की पुष्टि नहीं हुई है। मामला कार और ई-रिक्शा के टकराने से संबंधित है।
