{"_id":"69485a718fef5a6b1904b40f","slug":"bank-employee-accused-of-exploiting-woman-on-pretext-of-marriage-thakurdwara-news-c-279-1-mo11005-112789-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad News: बैंककर्मी पर शादी का झांसा देकर शोषण करने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad News: बैंककर्मी पर शादी का झांसा देकर शोषण करने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, मुरादाबाद
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)। भगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने उत्तराखंड निवासी बैंककर्मी पर शादी का झांसा देकर शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घटनास्थल दूसरे क्षेत्र का बताया है।
रविवार को पीड़िता परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची और उत्तराखंड के जसपुर निवासी एक निजी बैंक कर्मी पर शादी का झांसा देकर शोषण करने का आरोप लगाया, जिस पर पुलिस ने आरोपी पक्ष को भी कोतवाली बुलाया। आरोपी युवक ने युवती के आरोप निराधार बताए। उसने कहा कि युवती उससे जबरन शादी करना चाहती है, जबकि युवती का आरोप है कि उसने उसे ठाकुरद्वारा बुलाकर उसके साथ उसका शोषण किया। पुलिस ने कहा कि घटना ठाकुरद्वारा क्षेत्र की नहीं है, उन्हें घटना वाले थाना क्षेत्र में जाकर इसके शिकायत करने की सलाह दी। युवती पक्ष के जोर देने पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने जांच कराने का आश्वासन दिया है।
Trending Videos
रविवार को पीड़िता परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची और उत्तराखंड के जसपुर निवासी एक निजी बैंक कर्मी पर शादी का झांसा देकर शोषण करने का आरोप लगाया, जिस पर पुलिस ने आरोपी पक्ष को भी कोतवाली बुलाया। आरोपी युवक ने युवती के आरोप निराधार बताए। उसने कहा कि युवती उससे जबरन शादी करना चाहती है, जबकि युवती का आरोप है कि उसने उसे ठाकुरद्वारा बुलाकर उसके साथ उसका शोषण किया। पुलिस ने कहा कि घटना ठाकुरद्वारा क्षेत्र की नहीं है, उन्हें घटना वाले थाना क्षेत्र में जाकर इसके शिकायत करने की सलाह दी। युवती पक्ष के जोर देने पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने जांच कराने का आश्वासन दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
