{"_id":"69485a2b4de1c5f5c90bc04f","slug":"bike-collides-with-tree-and-falls-into-ditch-firm-worker-dies-bilari-news-c-307-1-smbd1005-105747-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad News: पेड़ से टकरा कर खंदी में गिरी बाइक, फर्मकर्मी की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad News: पेड़ से टकरा कर खंदी में गिरी बाइक, फर्मकर्मी की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, मुरादाबाद
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कुंदरकी (मुरादाबाद)। कुंदरकी-डींगरपुर रोड पर अज्ञात वाहन की साइड लगने से अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकराकर खंदक में गिर गई। हादसे में गांव मिलक काजी निवासी फर्मकर्मी दिनेश (24) की मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में चीख पुकार मच गई।
गांव मिलक काजी निवासी दिनेश अपने पिता के साथ बुढ़नपुर स्थित एक निर्यात फर्म में काम करता था। परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम दिनशे मोबाइल की किस्त जमा करने वालों के साथ बाइक से निकला था। देर शाम परिजनों को हादसे की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे और राहगीरों की मदद से घायल को उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर सौरभ बरतरिया ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
परिजनों ने बताया कि दिनेश की बाइक किसी अज्ञात वाहन की साइड लगने पर खंदी में गिरने से पहले एक पेड़ से टकरा गई थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और समय से उपचार न मिलने पर उसकी मौत हो गई।
11 माह पहले पत्नी की बीमारी से हो गई थी मौत
सड़क हादसे में जान गंवाने दिनेश की पत्नी अंजलि की 11 माह पहले से बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। घर में पहले से ही दोनाें बच्चों को उनकी दादी क्रांति देवी संभालती हैं। मृतक दिनेश अपने तीन भाइयाें में सबसे बड़ा था। उसके छोटे भाई आकाश और अमन अपने मां क्रांति देवी से लिपट कर रोते बिलखते नजर आए।
फोटो संख्या नौ से लेकर 11तक भेजे गए हैं।
Trending Videos
गांव मिलक काजी निवासी दिनेश अपने पिता के साथ बुढ़नपुर स्थित एक निर्यात फर्म में काम करता था। परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम दिनशे मोबाइल की किस्त जमा करने वालों के साथ बाइक से निकला था। देर शाम परिजनों को हादसे की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे और राहगीरों की मदद से घायल को उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर सौरभ बरतरिया ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने बताया कि दिनेश की बाइक किसी अज्ञात वाहन की साइड लगने पर खंदी में गिरने से पहले एक पेड़ से टकरा गई थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और समय से उपचार न मिलने पर उसकी मौत हो गई।
11 माह पहले पत्नी की बीमारी से हो गई थी मौत
सड़क हादसे में जान गंवाने दिनेश की पत्नी अंजलि की 11 माह पहले से बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। घर में पहले से ही दोनाें बच्चों को उनकी दादी क्रांति देवी संभालती हैं। मृतक दिनेश अपने तीन भाइयाें में सबसे बड़ा था। उसके छोटे भाई आकाश और अमन अपने मां क्रांति देवी से लिपट कर रोते बिलखते नजर आए।
फोटो संख्या नौ से लेकर 11तक भेजे गए हैं।
