
{"_id":"61389cb533071e564d5145d1","slug":"farrukhabad-love-marriage-news-lover-couple-reached-police-shelter-after-marrying-in-temple","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"यूपी: शादी कर सुरक्षा मांगने थाने पहुंचा प्रेमी जोड़ा, पुलिस ने परिजनों को किया फोन, लड़की का पिता बोला- मेरा कोई रिश्ता नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: शादी कर सुरक्षा मांगने थाने पहुंचा प्रेमी जोड़ा, पुलिस ने परिजनों को किया फोन, लड़की का पिता बोला- मेरा कोई रिश्ता नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रूखाबाद
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 11 Sep 2021 05:23 PM IST
विज्ञापन

फर्रूखाबाद: प्रेमी जोड़े ने मंदिर में की शादी
- फोटो : अमर उजाला
नोएडा की एक फैक्टरी में साथ-साथ काम करने वाले प्रेमी जोड़े ने फर्रूखाबाद के कायमगंज के एक मंदिर में मंगलवार को शादी कर ली। इसके बाद प्रेमी जोड़ा कोतवाली पहुंचा और खुद के बालिग होने जानकारी देकर सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस ने युवती के परिजनों से वार्ता कर उसे युवक के सुपुर्द कर दिया। जनपद अलीगढ़ थाना लोधा निवासी 19 वर्षीय रिहाना कायमगंज के गांव सलेमपुर टिलियां निवासी विकास कुमार राजपूत के साथ नोएडा की एक बल्ब बनाने की एक फैक्टरी में काम करती थी। युवती हाई स्कूल तो युवक इंटर पास है। दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो गया। मंगलवार रात दोनों प्रेमी अपने परिजनों को बिना बताए नोएडा से कायमगंज आ गए। प्रेमी जोड़े ने हिंजाम नेता प्रदीप सक्सेना से मदद मांगी। इस पर प्रदीप ने घसिया चिलौली स्थित बड़ी देवी मंदिर में दोनों की शादी करा दी। इसके बाद दोनों कोतवाली पहुंचे।


फर्रूखाबाद: प्रेमी जोड़े ने मंदिर में की शादी
- फोटो : अमर उजाला
वहां एसआई नीतू से मुलाकात कर दोनों ने खुद के बालिग होने के प्रमाण पत्र पेश किए। शादी में दोनों के परिवारों में से कोई शामिल नहीं हुआ। प्रेमी जोड़ा कुछ देर तक थाने में बैठा रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

फर्रूखाबाद: मंदिर में शादी कर पुलिस की शरण में पहुंचा प्रेमी जोड़ा
- फोटो : कानपुर
इसके बाद एसआई नीतू ने बताया कि लोधा थाने की पुलिस के माध्यम से युवती के परिजनों से बात की गई तो पिता ने बताया कि जब वह घर से चली गई है तो उन्हें कोई एतराज नहीं है। इस पर पुलिस ने युवती को युवक के सुपुर्द कर दिया। प्रेमी जोड़ा खुशी-खुशी अपने घर को चला गया।

फर्रूखाबाद: मंदिर में शादी कर पुलिस की शरण में पहुंचा प्रेमी जोड़ा
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस ने की लड़की के परिजनों से बात
मंदिर में शादी के बाद काफी देर तक रिहाना और विकास कोतवाली में बैठे रहे। इस पर एसआई नीतू ने लोधा थाने की पुलिस से संपर्क कर लड़की के परिजनों से बात की। उन्होंने शादी की पूरी कहानी बताई साथ ही यह भी कहा कि लड़का-लड़की बालिग हो चुके हैं।
विज्ञापन

फर्रूखाबाद: मंदिर में शादी कर पुलिस की शरण में पहुंचा प्रेमी जोड़ा
- फोटो : अमर उजाला
अब वह साथ रह सकते हैं, इस पर लड़की के पिता ने कहा कि लड़की हमारे यहां से जा चुकी है, हमें कोई लेना-देना नहीं है। इस पर पुलिस ने युवती को युवक के सुपुर्द कर दिया। प्रेमी जोड़ा खुशी-खुशी अपने घर को चला गया।