सब्सक्राइब करें

चार छात्रों ने फिरौती के लिए साथी को दी बेरहम मौत, जंगल में एक गड्ढे से मिला कंकाल, सिर कुछ दूर मिला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Fri, 14 Feb 2020 12:33 PM IST
विज्ञापन
Four students gave heartless death to partner for ransom
छात्र का कंकाल मिलने के बाद मच गया कोहराम - फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां फिरौती के लालच में साथ पढ़ने वाले छात्रों ने दोस्त का पहले अपहरण किया फिर बेरहमी से हत्या कर दी। शव को जंगल में गड्ढा खोदकर दबा दिया। घटना के छठवें दिन पिता के फोन पर फिरौती की कॉल आने के बाद पुलिस हरकत में आई। आरोपी छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई।


 
Trending Videos
Four students gave heartless death to partner for ransom
मौके पर मौजूद पुलिस - फोटो : अमर उजाला
चारों की निशानदेही पर जंगल से अपह्त छात्र का कंकाल, जूते और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया। इस सुनियोजित साजिश में अन्य लोगों के शामिल होने की भी आशंका है। इससे पुलिस ने आरोपी छात्रों से गोपनीय ढंग से पूछताछ शुरू कर दी है।  तिर्वा कस्बे के अन्नपूर्णानगर निवासी गोपाल राजपूत ठठिया रोड पर निजी प्रैक्टिस करते हैं। इनका 16 वर्षीय बेटा अभिषेक राजपूत कस्बे के महेंद्र नीलम जनता इंटर कालेज में इंटर का छात्र था।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Four students gave heartless death to partner for ransom
रोते बिलखते परजिन एवं मृत छात्र - फोटो : अमर उजाला
18 फरवरी से परीक्षा है। चार फरवरी को उसके साथ पढ़ने वाले मोहल्ले के दो दोस्त प्रवेश पत्र के लिए कालेज ले गए थे। तभी से वह घर नहीं लौटा। पांच फरवरी को कोतवाली में गोपाल ने बेटे अभिषेक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। 10 फरवरी की रात करीब साढ़े 10 बजे गोपाल के फोन पर कॉल आई। कॉलर ने अपहरण करने की सूचना देकर आठ लाख की फिरौती मांगी। इसकी जानकारी गोपाल ने तिर्वा कोतवाल टीपी वर्मा को दी।

 
Four students gave heartless death to partner for ransom
इसी गढ्डे से मिला छात्र का कंकाल - फोटो : अमर उजाला
इसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की योजना बनाने लगी। 12 फरवरी को सर्विलांस टीम प्रभारी शैलेंद्र सिंह मोबाइल नंबर के आधार पर फोन करने वाले व्यक्ति तक पहुंच गए। उसे देखकर पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। फोन करने वाला अभिषेक का ही दोस्त था। फिरौती में आठ लाख रुपये के लालच में चार दोस्तों ने उसके अपहरण की योजना बनाई थी। इसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। आरोपियों ने बताया कि रुपयों के लालच में उन्होंने अभिषेक का अपहरण किया था।

 
विज्ञापन
Four students gave heartless death to partner for ransom
रोते बिलखते परजिन - फोटो : अमर उजाला
चार फरवरी की सुबह करीब 10 बजे अपहरण कर दोपहर करीब 12 बजे हत्या कर अभिषेक की लाश को गुरसहायगंज कोतवाली के तेरारब्बू के जंगल में गड्ढा खोदकर दबा दिया। पुलिस ने गुरुवार को चारों की निशानदेही पर जंगल में गड्ढे से अभिषेक का कंकाल, जूते और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया। शव को कुत्तों ने नोच डाला था। सिर कुछ दूरी पर पड़ा मिला। पुलिस कप्तान अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस सनसनीखेज मामले में आरोपी छात्रों के अलावा कुछ अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका है। इससे छानबीन चल रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed