{"_id":"5a11d6c64f1c1b59678bce3e","slug":"government-should-take-action-against-those-who-speak-against-kashmir-and-the-country","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":" कश्मीर और पीओके हमारा था और हमारा ही रहेगा, देशद्रोहियों पर हो कड़ी कार्रवाई: रामगोपाल यादव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कश्मीर और पीओके हमारा था और हमारा ही रहेगा, देशद्रोहियों पर हो कड़ी कार्रवाई: रामगोपाल यादव
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Mon, 20 Nov 2017 09:40 AM IST
विज्ञापन
श्री सिद्धविनायक सेलीब्रेशन गार्डन में बातचीत करते सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव
- फोटो : अमर उजाला
सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला के पीओके पर दिए बयान का विरोध जताते हुए कहा कि कश्मीर और पीओके हमारा था और हमारा ही रहेगा।
Trending Videos
रामगोपाल यादव
उन्होंने कहा कि कश्मीर की समस्या के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जिम्मेदार हैं। अभी पीओके पर भले ही कब्जा पाकिस्तान का हो लेकिन जब हम मजबूत होंगे तो उस पर हमारा कब्जा होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
राम गोपाल यादव
कश्मीर और देश के खिलाफ बोलने वालों पर केंद्र सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। कहा कि देश के तत्कालीन नेतृत्व की लापरवाही के कारण ही आज कश्मीर मुद्दा सयुक्त राष्ट्र संघ में है। जिसको लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। वह रविवार को इटावा के कन्हैया नगर देसरमऊ स्थित श्री सिद्धविनायक सेलीब्रेशन गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए थे।
राम गोपाल यादव
पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार पर हमला बोला कि पहली बार हिंदुस्तान के इतिहास में शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया गया है। अभी पूरी भाजपा और केंद्र सरकार चुनाव में लगी है। जिस दिन चुनाव हो जाएंगे वैसे ही सात आठ दिन के लिए सत्र बुला लेंगे। गुजरात का व्यापारी जीएसटी और नोटबंदी से परेशान है।
विज्ञापन
राम गोपाल यादव
इसलिए इस बार बीजेपी की हार निश्चित है। इसलिए केंद्र के अधिकाधिक मंत्री इस समय गुजरात में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। जिस किसी मंत्री को फोन करो तो वो यही बताता है कि ड्यूटी लगी हुई है गुजरात में। जिससे यह बात साफ होती हुई दिख रही है कि भाजपा को हार का डर सता रहा है ।