{"_id":"5db878f08ebc3e015105dc1f","slug":"gujarati-cultural-festival-in-kanpur","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PHOTOS: मुझे अपने ही रंग में रंग ले मेरे यार सांवरे पर महिला ने नृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
PHOTOS: मुझे अपने ही रंग में रंग ले मेरे यार सांवरे पर महिला ने नृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Tue, 29 Oct 2019 11:08 PM IST
विज्ञापन
नृत्य करती महिला
- फोटो : अमर उजाला
कानपुर में सोमवार को गुजराती समाज का नव वर्ष मेडिकल कॉलेज सभागार में मनाया गया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। जिसमें बॉलीवुड के साथ शस्त्रीय संगीत पर महिलाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया।
Trending Videos
नृत्य करती महिला
- फोटो : अमर उजाला
समाज के 121वें वार्षिकोत्सव में हाईस्कूल और इंटर में 70 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले 18 मेधावियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डीएम विजय विश्वास पंत ने कहा कि गुजराती समाज अपने कार्यों के प्रति काफी रुचि रखते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नृत्य करती महिला
- फोटो : अमर उजाला
इसलिए हर शहर में उनकी अलग पहचान है। इस मौके पर बच्चों और महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। समाज के अध्यक्ष अशोक सावला ने कहा कि आज गुजराती समाज एकता के बल पर उन्नति कर रहा है।
नृत्य करती महिला
- फोटो : अमर उजाला
हम सभी को एकता बनाए रखनी है। पूर्व अध्यक्ष सुबोध भाई शाह ने बताया कि शहर में गुजराती भवन, कैनाल रोड में श्रीचतुर्भुज शिवजी हाईस्कूल तथा मांटेसरी स्कूल है।
विज्ञापन
नृत्य करती महिला
- फोटो : अमर उजाला
इस मौके पर मेडिकल कालेज की प्राचार्य डॉ.आरती लालचंदानी, सचिव शरद भाई जानी, पंकज सावला, भूपेंद्र शाह, डॉ. ब्रह्मानंद आचार्य, दिलीप शाह, राजेंद्र दवे आदि मौजूद रहे।
