{"_id":"5f0073c88ebc3e42f1002808","slug":"kanpur-encounter-inside-story-little-children-scream-vikas-dubey-and-miscreants-dont-melt","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kanpur Encounter News: छोटे बच्चे चीखते रहे और बदमाश मारते रहे, डरी सहमी बैठी थीं महिलाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur Encounter News: छोटे बच्चे चीखते रहे और बदमाश मारते रहे, डरी सहमी बैठी थीं महिलाएं
अमर उजाला नेटवर्क, कानपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 04 Jul 2020 05:49 PM IST
विज्ञापन
Kanpur encounter
- फोटो : अमर उजाला
कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में पुलिस टीम पर हुए हमले में एक और नया खुलासा हुआ है। विकास दुबे और उसके साथियों ने सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र को वीभत्स तरीके से मारा। हमला होते ही सीओ दीवार कूदकर एक घर में जाकर छिपे थे। बदकिस्मती से ये घर विकास के मामा का था। बदमाशों ने घर में घुसकर दीवार से सटाकर सीओ के सिर पर ताबड़तोड़ कई गोलियां मारीं। पूरा शव क्षत-विक्षत कर एक पैर भी काट दिया। घटनास्थल देख हर कोई सहम गया।
Trending Videos
Kanpur encounter
- फोटो : अमर उजाला
विकास के घर पड़ी दबिश को सीओ देवेंद्र सिंह लीड कर रहे थे। हमला होते ही हर कोई इधर-उधर भागने लगा। सीओ के सामने ही तीन चार सिपाहियों को मार दिया गया। तभी सीओ एक दीवार कूदकर घर में घुस गए। ये घर विकास दुबे के मामा प्रेम प्रकाश पांडेय (मुठभेड़ में मारा गया, पुराना डकैत) का था। प्रेम प्रकाश ने तुरंत विकास को इसकी जानकारी दी। इसके बाद आठ-दस बदमाश घर में घुसे और सीओ का सिर दीवार से सटाकर उनके सिर पर कई गोलियां दागीं। फिर घसीटकर बाहर ले गए और वहां पर भी गोली मारी। एक पैर भी काट दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ को दी दर्दनाक मौत
- फोटो : amar ujala
छोटे बच्चे चीखते रहे, बदमाश नहीं पिघले
जिस घर में सीओ को मारा गया वहां पर दो छोटे-छोटे बच्चे भी थे। बदमाश सीओ को मार रहे थे और बच्चे चीख रहे थे। महिलाएं डरी सहमी बैठी थीं। मगर बदमाशों ने किसी की भी नहीं सुनी और न ही उनका दिल पसीजा। ऐसा लग रहा था कि जैसे हत्या करने के इरादे से ही विकास और उसका गैंग बैठा हुआ था।
जिस घर में सीओ को मारा गया वहां पर दो छोटे-छोटे बच्चे भी थे। बदमाश सीओ को मार रहे थे और बच्चे चीख रहे थे। महिलाएं डरी सहमी बैठी थीं। मगर बदमाशों ने किसी की भी नहीं सुनी और न ही उनका दिल पसीजा। ऐसा लग रहा था कि जैसे हत्या करने के इरादे से ही विकास और उसका गैंग बैठा हुआ था।
Kanpur encounter
- फोटो : अमर उजाला
पुलिसकर्मियों ने दिखाई हिम्मत
सीओ देवेंद्र मिश्र और एसओ महेश यादव के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों ने मोर्चा लेने का प्रयास किया था। चूंकि पुलिस को इस तरह के भीषण हमले का अंदाजा नहीं था इसलिए उनकी उंगलियां असलहों के ट्रिगर पर नहीं थीं। जब सामने से अंधाधुंध गोली चली तो पुलिसकर्मियों ने असलहे निकालकर जवाबी फायरिंग की मगर बदमाश इतनी अधिक संख्या में थे कि पुलिसकर्मी कम पड़ गए। आखिर में सभी को भागना पड़ा।
सीओ देवेंद्र मिश्र और एसओ महेश यादव के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों ने मोर्चा लेने का प्रयास किया था। चूंकि पुलिस को इस तरह के भीषण हमले का अंदाजा नहीं था इसलिए उनकी उंगलियां असलहों के ट्रिगर पर नहीं थीं। जब सामने से अंधाधुंध गोली चली तो पुलिसकर्मियों ने असलहे निकालकर जवाबी फायरिंग की मगर बदमाश इतनी अधिक संख्या में थे कि पुलिसकर्मी कम पड़ गए। आखिर में सभी को भागना पड़ा।
विज्ञापन
Kanpur encounter
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस का असलहा भी लूट ले गए बदमाश
आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि जो पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं, उनमें से कइयों के असलहे गायब हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाश एक एके-47, दो ग्लॉक पिस्टलें और एक इंसास रायफल लूट ले गए हैं। जिन दो बदमाशों को मारा गया है, उनके पास से एक पिस्टल व रायफल भी बरामद हुई है।
आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि जो पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं, उनमें से कइयों के असलहे गायब हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाश एक एके-47, दो ग्लॉक पिस्टलें और एक इंसास रायफल लूट ले गए हैं। जिन दो बदमाशों को मारा गया है, उनके पास से एक पिस्टल व रायफल भी बरामद हुई है।
