इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम भगौती में शनिवार की रात को एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई। उसका खेत में उसका धड़ और सिर अलग-अलग मिला है। डॉग स्क्वॉड 300 मीटर दूर पड़ोस के गांव मनियामऊ के एक खेत में जाकर ठहर रहा है। हत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है। मृतक के भाई ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
{"_id":"5c853ca1bdec2214305bbee8","slug":"man-brutally-murdered-in-etawah","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अवैध संबंधों में युवक की हत्या, सिर खेत में तो धड़ मिला कहीं और, बिखरा था हर ओर खून ही खून","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अवैध संबंधों में युवक की हत्या, सिर खेत में तो धड़ मिला कहीं और, बिखरा था हर ओर खून ही खून
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sun, 10 Mar 2019 10:06 PM IST
विज्ञापन
मौत पर बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
घटनास्थल पर पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
रविवार की सुबह भगौती गांव के कुछ लोगों ने अरविंद के खेत के पास चकरोड पर खून पड़ा देखा। आशंका पर लोगों ने खेत में घुसकर देखा तो एक व्यक्ति धड़ पड़ा था, वहीं से दो मीटर की दूरी पर कटा हुआ सिर पड़ा था। शव की शिनाख्त गांव के ही श्यामलाल उर्फ छुन्ना (45) पुत्र सीताराम जाटव के रूप में हुई। श्यामलाल अविवाहित थे। वह एक दिन पहले मजदूरी के लिए इटावा गए थे। शव के मिलने की खबर से ग्राम भगौती के साथ साथ अन्य गांवों के लोग एकत्र हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधिकारी
- फोटो : अमर उजाला
सूचना पर इकदिल थाना प्रभारी समीर कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद एसपी सिटी रामयश सिंह, सीओ सिटी वैभव पांडे ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने भी सुबूत जुटाए। सुबूतों में छुन्ना के मुंह से निकला पड़ा नकली दांतों का जबड़ा भी शामिल है। डॉग स्क्वॉड घटनास्थल से समीपवर्ती गांव मनियामऊ निवासी मनोज कुमार के खेत तक गया। मौके पर पहुंचे श्यामलाल के परिजनों से भी पुलिस ने पूछताछ की। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटनास्थल पर पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
श्यामलाला के भाई रविंद्र की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ इकदिल थाने में मामला दर्ज किया गया। सीओ सिटी वैभव पांडेय ने बताया कि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। एसएसपी संतोषकुमार मिश्रा ने घटना का खुलासा करने के लिए दो टीमें गठित की हैं। दोनों टीमें घटना का सुराग लगाने में जुट गईं हैं। सीओ सिटी ने बताया दो टीमें लगाई गई है जल्द ही घटना का खुलासा हो जाएगा। इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम भगौती निवासी श्यामलाल उर्फ छुन्ना की हत्या पुलिस के लिए ही नहीं वरन ग्रामवासियों के लिए भी पहेली बनी हुई है।
विज्ञापन
स्वभाव से सीधा सादा होने के बावजूद उसकी वीभत्स तरीके से हत्या किया जाना किसी के गले से नीचे नहीं उतर रहा है। मुख्यत: किसी की हत्या के पीछे जर, जोरू, जमीन ही मुख्य कारण होते हैं। इस आधार पर उसके पास न तो जमीन है और न ही धन। तब कहीं उसकी हत्या अवैध संबंध को लेकर तो नहीं की गई। पुलिस ने भी इस आशंका से इनकार नहीं किया है। श्यामलाल उर्फ छुन्ना की गांव में सीधे साधे युवक के रूप में पहचान थी। उसका किसी से कभी भी झगड़ा नहीं हुआ है। लिहाजा उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी।