सब्सक्राइब करें

Kanpur: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में भरी हुंकार, साधु-संतों के साथ जुटे कई संगठनों के लोग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Tue, 10 Dec 2024 07:09 PM IST
सार

Kanpur News: बांग्लादेशी हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले जीएनके कॉलेज में धरना दिया गया। साधु-संतों के साथ कई संगठनों के लोग पदयात्रा निकाल मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
 

विज्ञापन
People from many organizations gathered with saints, sages, protest against atrocities on Hindus in Bangladesh
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में भरी हुंकार - फोटो : अमर उजाला
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बड़ा चौराहा स्थित जीएनके कॉलेज में मंगलवार को हिंदुओं ने हुंकार भरी। घंटा-घड़ियाल बजाते हुए साधु-संतों के नेतृत्व में करीब 50 हजार की भीड़ ने प्रधानमंत्री से बांग्लादेश में भारतीय सेना भेजकर शांति स्थापित करने के साथ ही भारत में मिलाने की मांग की। इसके बाद पदयात्रा निकाल मंडालायुक्त कार्यालय पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सहायक मंडलायुक्त रेणु सिंह को सौंपा।




बांग्लादेशी हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के आह्वान पर संतों, हिंदू समाज के विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक व वैचारिक संगठनों ने अपने विचार प्रकट किए। कहा कि बांग्लादेश में पांच अगस्त से हिंदुओं, ईसाइयों व बौद्धों पर हमले हो रहे हैं। मंदिर, चर्च और मठ गिराए जा रहे हैं। बांग्लादेश में इस्कॉन के स्वामी चिन्मय कृष्णा दास को हिंदुओं के साथ विरोध-प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार कर लिया गया। अब उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जा रहा है। वहां हिंदू संगठनों की आवाज को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। मांग की कि बांग्लादेश की स्थिति पर यूएन का सत्र भी बुलाया जाना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय शक्तियों को हर मंच पर यह विषय उठाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्तक्षेप कर वहां सेना भेजनी चाहिए। नारा दिया कि पाकिस्तान बाद में, पहले बांग्लादेश चाहिए।
Trending Videos
People from many organizations gathered with saints, sages, protest against atrocities on Hindus in Bangladesh
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में भरी हुंकार - फोटो : अमर उजाला
सुनियोजित प्रहार का विरोध किया
जितेंद्र दास महाराज, अरुण पुरी समेत अन्य संतों ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर न तो मानवाधिकार आयोग आवाज उठा रहा है और न ही संयुक्त राष्ट्र संघ। कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री अमित सिंह ने कहा कि यदि हिंदू जनमानस एकजुट व सशक्त नहीं हुए तो हम प्रताड़ित व ऐसे कुत्सित अपराधियों के शिकार होते रहेंगे। इस दौरान ब्रह्मावर्त सनातन धर्म महामंडल ने भी हिंदू धर्म पर हो रहे प्रहार का विरोध किया।

सनातन पर प्रहार होगा, संघर्ष वहां तैयार होगा...
सनातन पर प्रहार होगा, संघर्ष वहां तैयार होगा। बांग्लादेश के हिंदू बचाओ, धर्म और संस्कृति संभालो। हिंदू भागेगा नहीं, छिपेगा नहीं, हिंदू लड़ेगा और जीतेगा। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, नहीं सहेगा हिंदुस्तान। हिंसा नहीं सहना है, कट्टरपंथियों से लड़ना है। हिंदू का इतिहास है, हिंदू सबके साथ है। बांग्लादेश बचाना है तो हिंदू शक्ति बढ़ाना है।... जैसे श्लोगन लिखी तख्तियां लेकर आक्रोश व्यक्त कर रहे थे।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
People from many organizations gathered with saints, sages, protest against atrocities on Hindus in Bangladesh
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में भरी हुंकार - फोटो : अमर उजाला
तलवारें लहराते पहुंचे सिख समाज के युवा
धरना स्थल पर सिख समाज से गुरविंदर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में युवाओं का जत्था तलवारें लहराते हुए पहुंचा। जय-जय श्रीराम, भारत माता की जय और जो बोले सो निहाल-सत श्री अकाल जैसे जयकारे लगाते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार सहन नहीं करेंगे।

इन्होंने भी किया संबोधित
धरने को पनकी धाम मंदिर के महंत जितेंद्र दास, कृष्ण दास, बाबा सिद्धनाथ धाम के महंत बालयोगी अरुण चैतन्य पुरी, बाबा आनंदेश्वर मंदिर के महंत अरुण भारती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वीरेंद्र जीत सिंह, भवानी भीख, श्रीराम, डाॅ. श्याम बाबू गुप्ता, पूर्व क्षेत्र संघचालक वीरेंद्रजीत सिंह, रामानंद, रंगनाथाचार्य, मधुर महाजराज, इस्कॉन से श्याम प्रभु दास, महंत कृष्णा पुरी, किन्नर समाज की मां मंगलामुखी।

 
People from many organizations gathered with saints, sages, protest against atrocities on Hindus in Bangladesh
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में भरी हुंकार - फोटो : अमर उजाला
महापौर और विधायक भी पहुंचे
महापौर प्रमिला पांडे, विधायक रधुनंदन सिंह भदौरिया, सुरेंद्र मैथानी, समाजसेवी नीतू सिंह, नवेंदु, महेश त्रिवेदी, अरुण पाठक, राहुल बच्चा सोनकर, दीपू पांडेय, शिवराम सिंह, सरदार नीतू सिंह, बॉबी पाठक, एडवोकेट राकेश तिवारी, सत्येंद्र द्विवेदी, दिनेश शुक्ल, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा, ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा आदि भी मौजूद रहे।

 
विज्ञापन
People from many organizations gathered with saints, sages, protest against atrocities on Hindus in Bangladesh
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में भरी हुंकार - फोटो : अमर उजाला
यहां से गुजरी पदयात्रा
धरने के बाद साधु-संतों के नेतृत्व में हिंदू संगठनों के लोग पदयात्रा निकाल बड़ा चौराहा, फूलबाग चौराहा से होते हुए मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन दिया। इस मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात रोक दिया गया था।

ये संगठन रहे मौजूद
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी, भाजपा, हिंदू जागरण मंच, स्वदेशी जागरण मंच, सेवा भारती, युवा मोर्चा आदि।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed