{"_id":"5d8106a28ebc3e93bd108d82","slug":"pm-modi-birthday-celebration-in-kanpur","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PHOTOS: कांग्रेसियों ने पकौड़े तल मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन तो किसी ने गरीबों में बांटे कपड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
PHOTOS: कांग्रेसियों ने पकौड़े तल मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन तो किसी ने गरीबों में बांटे कपड़े
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Tue, 17 Sep 2019 09:46 PM IST
विज्ञापन
कांग्रेसियों ने पकौड़े तल मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन
- फोटो : अमर उजाला
पीएम मोदी का जन्मदिन पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। किसी ने पीएम की लंबी उम्र की दुआ मांगी तो किसी ने लोगों को भोजन करा उनके लिए दुआ की लेकिन कांग्रेस ने पीएम के जन्मदिन पर कुछ ऐसा किया जिसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी।
Trending Videos
पीएम मोदी के जन्मदिन पर गरीबों में बांटे कपड़े
- फोटो : अमर उजाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मंगलवार को युवा कांग्रेसियों ने बेरोजगारी दिवस मनाया। नगर युवा कांग्रेस के तत्वावधान में कांग्रेसियों ने कचहरी में ठेला लगाकर पकौड़े बेचे। कांग्रेसियों ने कहा कि पकौड़े बेचकर मोदी के जन्मदिन के केक के लिए पैसे जुटाने की कोशिश की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएम मोदी के जन्मदिन पर लोगों को कराया भोजन
- फोटो : अमर उजाला
इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने नोटबंदी, जीएसटी के विरोध के साथ युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरी देने के 6 साल पुराने वादे को याद दिलाया। यहां पर प्रदेश महासचिव रितेश यादव, प्रदेश सचिव परवेज आलम, सकलेन शेख, अंकुर गोयल, अमित पांडेय. अंकेश द्विवेदी, शिवम कुशवाहा आदि मौजूद थे।
पीएम मोदी के जन्म दिन पर लगाई गई प्रदर्शनी
- फोटो : अमर उजाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मंगलवार को नगर निगम की ओर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत पनकी मंदिर में अभियान चलाया गया। सांसद सत्यदेव पचौरी, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम के करीब 75 कर्मचारियों ने साफ-सफाई की। श्रद्धालुओं ने भी श्रमदान किया।
विज्ञापन
सफाई का संदेश देकर मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन
- फोटो : अमर उजाला
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर एक सोच सामाजिक सेवा संस्था की ओर से उस्मानपुर गणेश पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम रखा गया। इसके पहले पार्षद रचना त्रिपाठी के पति अवधेश त्रिपाठी ने क्षेत्रीय लोगों के साथ झाडू़ लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद पार्क में कई पौधे लगाए गए। शाम को केक काटकर प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना की।
