{"_id":"5a13e81b4f1c1b6f548be6e5","slug":"revealed-fake-liquor-factory-of-samajwadi-party-leader","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PHOTOS: कथित सपा नेता की 'नकली शराब फैक्ट्री' का खुलासा, चुनाव में बंटनी थी बोतलें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
PHOTOS: कथित सपा नेता की 'नकली शराब फैक्ट्री' का खुलासा, चुनाव में बंटनी थी बोतलें
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Tue, 21 Nov 2017 02:49 PM IST
विज्ञापन
कल्याणपुर में पकड़ा गया गंदा धंधा, भारी मात्रा में माल बरामद
कानपुर कल्याणपुर में सोमवार की रात नेवी के रिटायर्ड कर्मचारी के घर चल रही नकली देशी शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। यहां निकाय चुनाव में खपाने के लिए शराब तैयार की जा रही थी। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से भारी मात्रा में तैयार शराब और कच्चा माल मिला है। पुलिस को इस मामले में फैक्ट्री संचालक कथित सपा नेता विवेक प्रताप सिंह और उसके दो साथियों की तलाश है। दो माह के अंदर पुलिस नगर और देहात में अवैध देशी शराब की चार फैक्ट्रियां पकड़ चुकी है लेकिन कभी आबकारी विभाग को भनक नहीं लगती।
Trending Videos
ड्रमों में भरी शराब
थानाप्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सटीक सूचना पर उन्होंने टीम के साथ महाबलीपुरम निवासी होशियार सिंह के मकान में छापा मारा। वहां कंचौसी औरैया निवासी दीपक और मैथा कानपुर देहात के बीरू को दबोच लिया। फैक्ट्री से सात ड्रम स्प्रिट (800 लीटर), 23 पेटी शराब (प्रति पेटी 45 बोतल), छह हजार खाली बोतलें, ढक्कन, करीना, दबंग, टाइगर समेत कई कंपनियों के स्टीकर, होलोग्राम बरामद हुए हैं। पुलिस को फैक्ट्री में पैकिंग मशीन और उपकरण भी मिले है। बकौल थानाप्रभारी पकड़े गए लोगों का कहना है कि फैक्ट्री पनकी निवासी विवेक प्रताप सिंह चलाता था। वह खुद को सपा नेता बताता है। उसके साथ दीपक और मनीष भी हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि होशियार सिंह नेवी के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। वर्तमान में सरकारी स्कूल में पढ़ाते हैं। इस मामले में होशियार सिंह से भी पूछताछ की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में शराब बनाने वाले कर्मचारी
पानी और स्प्रिट मिलाकर बनाते थे शराब
पकड़े गए दीपक ने बताया कि नकली देशी शराब बनाने के लिए छह बाल्टी पानी और दो बाल्टी स्प्रिट डाली जाती थी। दोनों को अच्छी तरह मिलाने के बाद शराब की बोतलों में पैक किया जाता था। विवेक ने उसकेनाम से मकान किराए पर लिया था। विवेक को चुनाव में कई प्रत्याशियों ने शराब का आर्डर दिया था। इसलिए फैक्ट्री में दिन-रात शराब बनाने का काम चल रहा था। यह शराब कानपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, फतेहपुर और लखनऊ जिले में आपूर्ति की जाती थी।
पकड़े गए दीपक ने बताया कि नकली देशी शराब बनाने के लिए छह बाल्टी पानी और दो बाल्टी स्प्रिट डाली जाती थी। दोनों को अच्छी तरह मिलाने के बाद शराब की बोतलों में पैक किया जाता था। विवेक ने उसकेनाम से मकान किराए पर लिया था। विवेक को चुनाव में कई प्रत्याशियों ने शराब का आर्डर दिया था। इसलिए फैक्ट्री में दिन-रात शराब बनाने का काम चल रहा था। यह शराब कानपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, फतेहपुर और लखनऊ जिले में आपूर्ति की जाती थी।
पुलिस ने पकड़ीं नकली शराब की बोतलें
आबकारी विभाग को नहीं लगती है भनक
पुलिस ने पिछले दिनों सचेंडी में देशी और अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी। इसके पहले कल्याणपुर में भी शराब की अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई थी। देहात में भी दो जगह पुलिस फैक्ट्री पकड़ चुकी है। जबकि नकली शराब फैक्ट्री पकड़ना और बिक्री रोकना आबकारी विभाग के अफसरों का काम है। लेकिन पकड़ना तो दूर, विभाग को ऐसे अड्डों का पता ही नहीं चलता। इससे सरकार को राजस्व को खासा नुकसान हो रहा है।
पुलिस ने पिछले दिनों सचेंडी में देशी और अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी। इसके पहले कल्याणपुर में भी शराब की अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई थी। देहात में भी दो जगह पुलिस फैक्ट्री पकड़ चुकी है। जबकि नकली शराब फैक्ट्री पकड़ना और बिक्री रोकना आबकारी विभाग के अफसरों का काम है। लेकिन पकड़ना तो दूर, विभाग को ऐसे अड्डों का पता ही नहीं चलता। इससे सरकार को राजस्व को खासा नुकसान हो रहा है।
विज्ञापन
ड्रम में भरी नकली शराब
तीन शराब तस्कर दबोचे गए
कानपुर नौबस्ता में सोमवार शाम पुलिस और आईजी रेंज की टीम ने इंडिको कार पर सवार तीन शराब तस्करों को दबोचा है। टीम को कार से छह ड्रम नकली शराब बनाने वाला केमिकल (स्प्रिट), 135 माधुरी ब्रांड की क्वार्टर और उपकरण मिले हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि राजेश राजपूत, मोहित और अजीत को पकड़ा गया है। वे चुनाव खपाने के लिए शराब ले जा रहे थे।
कानपुर नौबस्ता में सोमवार शाम पुलिस और आईजी रेंज की टीम ने इंडिको कार पर सवार तीन शराब तस्करों को दबोचा है। टीम को कार से छह ड्रम नकली शराब बनाने वाला केमिकल (स्प्रिट), 135 माधुरी ब्रांड की क्वार्टर और उपकरण मिले हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि राजेश राजपूत, मोहित और अजीत को पकड़ा गया है। वे चुनाव खपाने के लिए शराब ले जा रहे थे।