सब्सक्राइब करें

PHOTOS: कथित सपा नेता की 'नकली शराब फैक्ट्री' का खुलासा, चुनाव में बंटनी थी बोतलें

टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर Updated Tue, 21 Nov 2017 02:49 PM IST
विज्ञापन
revealed fake liquor factory of samajwadi party leader
कल्याणपुर में पकड़ा गया गंदा धंधा, भारी मात्रा में माल बरामद
कानपुर कल्याणपुर में सोमवार की रात नेवी के रिटायर्ड कर्मचारी के घर चल रही नकली देशी शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। यहां निकाय चुनाव में खपाने के लिए शराब तैयार की जा रही थी। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से भारी मात्रा में तैयार शराब और कच्चा माल मिला है। पुलिस को इस मामले में फैक्ट्री संचालक कथित सपा नेता विवेक प्रताप सिंह और उसके दो साथियों की तलाश है। दो माह के अंदर पुलिस नगर और देहात में अवैध देशी शराब की चार फैक्ट्रियां पकड़ चुकी है लेकिन कभी आबकारी विभाग को भनक नहीं लगती।

 
Trending Videos
revealed fake liquor factory of samajwadi party leader
ड्रमों में भरी शराब
थानाप्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सटीक सूचना पर उन्होंने टीम के साथ महाबलीपुरम निवासी होशियार सिंह के मकान में छापा मारा। वहां कंचौसी औरैया निवासी दीपक और मैथा कानपुर देहात के बीरू को दबोच लिया। फैक्ट्री से सात ड्रम स्प्रिट (800 लीटर), 23 पेटी शराब (प्रति पेटी 45 बोतल), छह हजार खाली बोतलें, ढक्कन, करीना, दबंग, टाइगर समेत कई कंपनियों के स्टीकर, होलोग्राम बरामद हुए हैं। पुलिस को फैक्ट्री में पैकिंग मशीन और उपकरण भी मिले है। बकौल थानाप्रभारी पकड़े गए लोगों का कहना है कि फैक्ट्री पनकी निवासी विवेक प्रताप सिंह चलाता था। वह खुद को सपा नेता बताता है। उसके साथ दीपक और मनीष भी हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि होशियार सिंह नेवी के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। वर्तमान में सरकारी स्कूल में पढ़ाते हैं। इस मामले में होशियार सिंह से भी पूछताछ की जाएगी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
revealed fake liquor factory of samajwadi party leader
पुलिस की गिरफ्त में शराब बनाने वाले कर्मचारी
पानी और स्प्रिट मिलाकर बनाते थे शराब
पकड़े गए दीपक ने बताया कि नकली देशी शराब बनाने के लिए छह बाल्टी पानी और दो बाल्टी स्प्रिट डाली जाती थी। दोनों को अच्छी तरह मिलाने के बाद शराब की बोतलों में पैक किया जाता था। विवेक ने उसकेनाम से मकान किराए पर लिया था। विवेक को चुनाव में कई प्रत्याशियों ने शराब का आर्डर दिया था। इसलिए फैक्ट्री में दिन-रात शराब बनाने का काम चल रहा था। यह शराब कानपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, फतेहपुर और लखनऊ जिले में आपूर्ति की जाती थी।
 
revealed fake liquor factory of samajwadi party leader
पुलिस ने पकड़ीं नकली शराब की बोतलें
आबकारी विभाग को नहीं लगती है भनक
पुलिस ने पिछले दिनों सचेंडी में देशी और अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी। इसके पहले कल्याणपुर में भी शराब की अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई थी। देहात में भी दो जगह पुलिस फैक्ट्री पकड़ चुकी है। जबकि नकली शराब फैक्ट्री पकड़ना और बिक्री रोकना आबकारी विभाग के अफसरों का काम है। लेकिन पकड़ना तो दूर, विभाग को ऐसे अड्डों का पता ही नहीं चलता। इससे सरकार को राजस्व को खासा नुकसान हो रहा है।
 
विज्ञापन
revealed fake liquor factory of samajwadi party leader
ड्रम में भरी नकली शराब
तीन शराब तस्कर दबोचे गए
कानपुर नौबस्ता में सोमवार शाम पुलिस और आईजी रेंज की टीम ने इंडिको कार पर सवार तीन शराब तस्करों को दबोचा है। टीम को कार से छह ड्रम नकली शराब बनाने वाला केमिकल (स्प्रिट), 135 माधुरी ब्रांड की क्वार्टर और उपकरण मिले हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि राजेश राजपूत, मोहित और अजीत को पकड़ा गया है। वे चुनाव खपाने के लिए शराब ले जा रहे थे। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed