सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   sp super sunday public meeting with akhilesh yadav unnao

'स्कैम' पर अखिलेश का पलटवार , बोले- मोदी और शाह से देश को बचाना है

ब्यूरो/ अमर उजाला, कानपुर/उन्नाव Updated Mon, 06 Feb 2017 08:09 AM IST
विज्ञापन
sp super sunday public meeting with akhilesh yadav unnao
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
विज्ञापन

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्कैम (एससीएएम यानी सपा, कांग्रेस, अखिलेश और माया) के जवाब में इसकी नई परिभाषा दी है। उन्होंने कहा कि मोदी के जवाब में हमारे स्कैम का मतलब है सेव द कंट्री फ्रॉम अमित-मोदी यानी शाह और मोदी से देश को बचाना है। कहा, इसीलिए सपा और कांग्रेस पार्टी एकजुट हुई है। 

Trending Videos


 मुख्यमंत्री कानपुर व उन्नाव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, कानपुर में उनके साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी ने स्कैम में माया बुआ का नाम गलती से जोड़ा है। उनके और भाजपाइयों के बीच गहरे रिश्ते हैं। भाजपा के कई बड़े नेता उनसे राखी बंधवा चुके हैं। अच्छे दिनों के नाम पर भाजपा ने लोगों को बैंकों की लाइन में लगवा दिया। दो हजार के नोट के रंग की मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि कानपुर के लोगों से पूछकर छापते तो इससे बेहतर नोट छप जाता। 
विज्ञापन
विज्ञापन


भाजपा के बहकावे में न आएं। उन्होंने लखनऊ की तर्ज पर कानपुर में गंगा किनारे रिवर फ्रंट बनाने की बात कही। 20 मिनट के संबोधन में कहा कि साइकिल पहले ही काफी रफ्तार से दौड़ रही थी, इसमें कांग्रेस का हाथ लगने से रफ्तार और तेज हो गई है। उधर, उन्नाव में पुरवा के डाकघर मैदान में भी मुख्यमंत्री ने अपने 40 मिनट के भाषण में ज्यादातर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही निशाने पर रखा। सीएम ने अपने भाषण में सिर्फ दो मिनट के लिए बसपा पर हमला बोला और उसे पत्थर वाली सरकार बताया।


 

राहुल बोले-स्कैम का मतलब सेवा, साहस, योग्यता और विनम्रता

sp super sunday public meeting with akhilesh yadav unnao
...और राहुल बोले-स्कैम का मतलब सेवा, साहस, योग्यता और विनम्रता
सीएम के साथ मंच पर मौजूद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निशाने पर सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे। राहुल ने कहा कि आजकल प्रधानमंत्री के चेहरे से मुस्कान गायब हो गई है। जब मोदी परेशान होते हैं, तो एबीसी, एलएचएम जैसे नए-नए नारे गढ़ने लगते हैं। हम स्कैम की परिभाषा सर्विस (सेवा), करेज (साहस), एबिलिटी (योग्यता) और मोडेस्टी (विनम्रता) मानते हैं। मोदी यूपी के युवाओं से घबराए हुए हैं। 

वह ढाई साल मेक इन इंडिया कहते रहे और खुद मेड इन चाइना का मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं। कांग्रेस-सपा की सरकार प्रदेश में मेक इन सिटी की कल्पना साकार करेगी। जो शहर जिन चीजों के लिए प्रसिद्ध है, उन्हें बढ़ावा देकर मेक इन कानपुर, मेक इन सहारनपुर, मेक इन लखनऊ का नाम देंगे। नोटबंदी पर उन्होंने कहा कि देश के 50 बड़े परिवार मोदी के प्रचार की जिम्मेदारी संभालते हैं। इन्होंने बैंकों से कर्ज ले रखा है। इस कर्ज को माफ करने के लिए नोटबंदी की गई है।

राहुल ने पांच सूत्री घोषणा पत्र भी बताया
- इस मौके पर राहुल ने पांच सूत्री घोषणापत्र भी बताया। उन्होंने कहा कि मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि बड़ी प्रतियोगिताओं की तैयारी कराने के लिए जगह-जगह इंस्टीट्यूट       खोले जाएंगे। इसमें युवाओं को मुफ्त शिक्षा मिलेगी।

- कानपुर के लेदर उद्योग, सहारनपुर के लकड़ी जैसे छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं बनेंगी।

-युवाओं को स्वरोजगार के लिए तैयार किया जाए। उन्हें बैंक लोन देकर अपने पैरों पर खड़ा कर आगे बढ़ाया जाएगा।

- किसानों और युवाओं के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट समेत बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा। ताकि आम, आंवला, चना जैसी फसलों को भी किसान एक्सपोर्ट कर सकें।

- मोदी अमीरों का कर्ज माफ कर रहे हैं, किसान परेशान हैं। कांग्रेस-सपा की सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी।


 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed