सब्सक्राइब करें

वर्ल्ड क्लास खूबियों के साथ आ रही है 'तेजस एक्सप्रेस'

सुहेल खान, अमर उजाला, कानपुर Updated Fri, 06 Jan 2017 07:00 PM IST
विज्ञापन
tejas express beat shatabdi express
तेजस एक्सप्रेस (फाइल फोटो)
दिल्ली से कानपुर होकर लखनऊ समेत देश के तीन रूटों पर चलने वाली लग्जरी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस मार्च में चलने लगेगी। 22 खूबियों वाली इस आधुनिक ट्रेन को रेलवे ने दो महीने बाद मार्च महीने में चलाने की योजना बनाई है। टाइमिंग का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है।







 
Trending Videos

किसी एयरलाइंस से कम नहीं तेजस एक्सप्रेस

tejas express beat shatabdi express
भीतर से तेजस एक्सप्रेस का कोच ऐसा होगा
तेजस ट्रेन व्यावसायिक एयरलाइंस में मौजूद बटन दबा कर कोच के परिचालकों को बुलाने और श्रम दक्षता की दृष्टि से डिजायन किये गये एलसीडी स्क्रीनों जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है। कोच की सुंदरता का विशेष ख्याल रखा गया है। यह यात्रियों के विश्व स्तरीय यात्रा का अनुभव कराएगा।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

22 से अधिक सुवाधाओं से लैस तेजस

tejas express beat shatabdi express
तेजस एक्सप्रेस (फाइल फोटो)
चेयरकार की हर सीट पर जब एलसीडी स्क्रीन लगी मिलेगी तो यात्रियों का सफर भी मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ कटेगा। हर एलसीडी स्क्रीन के साथ यात्रियों के लिए हेडफोन की सुविधा भी उपलब्ध है। जाने माने शेफ संजीव कपूर का डिजाइन किए मेन्यू के मुताबिक खाना-पीना परोसा जाएगा। चाय और कॉफी की वेंडिंग मशीनें हाेंगी।

 

सुरक्षा के लिहाज से बेहतरीन उपकरणों से सुसज्जित

tejas express beat shatabdi express
तेजस एक्सप्रेस (फाइल फोटो)
केवल यही नहीं इस ट्रेन में फ्री वाईफाई और लजीज व्यंजन जैसी सुविधा भी उपलब्ध है। साथ ही शीतल पेय की वैंडिंग मशीन और मैगजीन एवं नाश्ता टेबल होंगी। बायो वैक्यूम शौचालयों में जल स्तर को बताने वाले इंडीकेटर, सेंसर चालित नल और हैंड ड्रायर दिए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से इसकी बोगियां एलएचबी होंगी। सामान्य ट्रेनों में बोगिया आईएसबी होती है। एलएचबी बोगियां मजबूत होती हैं। इसमें सीसीटीवी, आग और धुंए का पता लगाने वाले उपकरणों के साथ ही इनके शमन की सुविधा भी मौजूद होगी।  तेजस ट्रेन के डिब्बे कपूरथला के रेल कोच कारखाने में तैयार किए गए हैं। 

यह ट्रेन मुंबई से गोवा, दिल्ली से चंडीगढ़ और आनंद विहार से लखनऊ वाया कानपुर होकर चलेगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एक  कार्यक्रम में दो महीने बाद इस ट्रेन को चलाने की बात कही है। रेलवे इसकी टाइमिंग का शेड्यूल पहले ही जारी कर चुका है। कानपुर से दिल्ली जाने में पांच घंटे और वापसी में पौने पांच घंटे लगेंगे। कुल 11 कोच वाली ट्रेन में आठ कोच एसी चेयरकार और दो स्लीपर होंगे। इसका किराया अन्य प्रीमियम एक्सप्रेस ट्रेन से 20 प्रतिशत ज्यादा होने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन इसका सफर वर्ल्ड क्लास होगा।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed