{"_id":"61ac9e9f12668329b228d1d6","slug":"up-post-mortem-report-revealed-the-doctor-had-stabbed-the-wife-s-head-and-then-strangled-the-children","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"यूपी: पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा, डॉक्टर ने पत्नी के सिर पर किए थे ताबड़तोड़ वार फिर बच्चों का गला घोंटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा, डॉक्टर ने पत्नी के सिर पर किए थे ताबड़तोड़ वार फिर बच्चों का गला घोंटा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sun, 05 Dec 2021 04:44 PM IST
विज्ञापन
kanpur triple murder
- फोटो : amar ujala
कानपुर में डॉक्टर सुशील कुमार की पत्नी और दोनों बच्चों के शवों का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि डॉक्टर की पत्नी चंद्रप्रभा की सिर पर भारी वस्तु से ताबड़तोड़ वार किए गए। इससे वे कोमा में चली गईं और हेड इंजरी से मौत हो गई। शिखर व खुशी का गला घोंटा गया। हत्या से पहले तीनों को बेहोश करने के लिए नशीला या जहरीला पदार्थ भी पिलाया गया। तीनों के पेट में 100-100 एमएल लिक्विड मिला है। खाना बिल्कुल भी नहीं था। यही वजह है कि पोस्टमार्टम में डॉक्टर ने तीनों का बिसरा सुरक्षित किया है। बिसरा जांच रिपोर्ट से पता चल जाएगा कि आखिर कौन सा पदार्थ तीनों को पिलाया गया था। वारदात के बाद जब पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी, तो तीनों शव अलग-अलग कमरे में पड़े थे। हालात ऐसे थे कि जैसे तीनों लेटे हों। उसी दौरान उनको चाय दी गई हो। चाय पीने के बाद दोबारा तीनों लेट गए, तभी उन्हें मार दिया गया। क्योंकि तीनों शवों के ऊपर रजाई पड़ी हुई थी। उधर तीनों को बिसरा सुरक्षित रखा गया है। इससे यह पता किया जाएगा कि आखिर कौन सा पदार्थ उन्हें पिलाया गया था।
kanpur triple murder: ओमिक्रोन से डरे डॉक्टर ने पत्नी और दो बच्चों को मार डाला
- फोटो : amar ujala
संघर्ष करने का मौका तक नहीं मिला
शिखर की छाती पर निशान मिला था। जिससे पता चला था कि उसकी छाती पर बैठकर गला दबाया गया। इसके अलावा किसी के शरीर पर कोई चोट या खरोंच नहीं थी। मतलब बेहोश होने के कारण कोई संघर्ष भी नहीं कर सका।
शिखर की छाती पर निशान मिला था। जिससे पता चला था कि उसकी छाती पर बैठकर गला दबाया गया। इसके अलावा किसी के शरीर पर कोई चोट या खरोंच नहीं थी। मतलब बेहोश होने के कारण कोई संघर्ष भी नहीं कर सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
triple murder: पत्नी चंद्रप्रभा के साथ डॉक्टर सुशील
- फोटो : amar ujala
पत्नी के खिलाफ भरी थी नफरत!
जिस तरह से सुशील ने पत्नी चंद्रप्रभा को मारा है, उससे लगता है कि जैसे वह उनसे बहुत नफरत करता था। ऐसे में सवाल उठता है कि नफरत किस बात की थी। एक चर्चा थी कि सुशील पत्नी पर शक करता था। हालांकि परिवार वाले इससे इनकार कर रहे हैं।
जिस तरह से सुशील ने पत्नी चंद्रप्रभा को मारा है, उससे लगता है कि जैसे वह उनसे बहुत नफरत करता था। ऐसे में सवाल उठता है कि नफरत किस बात की थी। एक चर्चा थी कि सुशील पत्नी पर शक करता था। हालांकि परिवार वाले इससे इनकार कर रहे हैं।
कानपुर में डॉक्टर ने की पत्नी बच्चों की हत्या
- फोटो : amar ujala
जिस बेटी को लग्जरी कार दिलाने वाला था, उसे भी मार डाला
एक डॉक्टर ने बताया कि सुशील ऐसा करेगा यह यकीन नहीं हो रहा। वह अपनी बेटी को बहुत प्यार करता था। वह कहता था कि बेटी को लग्जरी कार दिलाएगा, जिससे वह कोचिंग जाएगी। अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसने पत्नी, बेटे और बेटी को मार दिया।
एक डॉक्टर ने बताया कि सुशील ऐसा करेगा यह यकीन नहीं हो रहा। वह अपनी बेटी को बहुत प्यार करता था। वह कहता था कि बेटी को लग्जरी कार दिलाएगा, जिससे वह कोचिंग जाएगी। अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसने पत्नी, बेटे और बेटी को मार दिया।
विज्ञापन
डॉक्टर ने बेटा बेटी को भी बेरहमी से मारा
- फोटो : amar ujala
आंखों की बीमारी के बारे में पता नहीं
सुशील ने नोट में लिखा है कि वह आंखों की बीमारी से परेशान है। परिजनों का कहना है कि उनको इस बात की जानकारी नहीं है। अगर सुशील आंखों की गंभीर बीमारी से ग्रसित होता तो हम सभी को जानकारी होती। थोड़ी बहुत अस्थमा की दिक्कत जरूर थी।
सुशील ने नोट में लिखा है कि वह आंखों की बीमारी से परेशान है। परिजनों का कहना है कि उनको इस बात की जानकारी नहीं है। अगर सुशील आंखों की गंभीर बीमारी से ग्रसित होता तो हम सभी को जानकारी होती। थोड़ी बहुत अस्थमा की दिक्कत जरूर थी।