{"_id":"602400a2bab6c077ad0b8b7f","slug":"woman-tantric-took-samadhi-in-ghatampur-up","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"तस्वीरें: भगवान से मिलने की बात कहकर महिला तांत्रिक ने घर की चौखट पर ली भू समाधि, नजारा देख पुलिस के उड़े होश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तस्वीरें: भगवान से मिलने की बात कहकर महिला तांत्रिक ने घर की चौखट पर ली भू समाधि, नजारा देख पुलिस के उड़े होश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 11 Feb 2021 10:57 AM IST
विज्ञापन
घाटमपुर: महिला तांत्रिक के भू समाधि लेने का मामला
- फोटो : अमर उजाला
घाटमपुर में सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला तांत्रिक के 48 घंटे की भू समाधि लेने की खबर फैलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। महिला तांत्रिक ने भगवान से मिलने की बात कह कर घर की चौखट पर बनाए गए गड्ढे में खुद को दफन कर लिया। महिला करीब पांच घंटे तक अंदर ही रही।
Trending Videos
घाटमपुर: महिला तांत्रिक के भू समाधि लेने का मामला
- फोटो : अमर उजाला
खबर मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अमला आनन-फानन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला को बेहोशी की हालत में समाधि से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर: महिला तांत्रिक के भू समाधि लेने का मामला
- फोटो : अमर उजाला
गांव निवासी किसान रामसजीवन प्रजापति की पत्नी गोमती उर्फ गयाश्री पिछले कई सालों से तंत्र मंत्र का काम कर रही थी। इसी सिलसिले में उसके पास कई लोगों का आना-जाना भी लगा रहता था। बुधवार की सुबह करीब नौ बजे पूजा-पाठ के बाद भक्तों के सामने गोमती ने घर की चौखट पर खोदे गए गड्ढे में समाधि ले ली।
घाटमपुर: महिला तांत्रिक के भू समाधि लेने का मामला
- फोटो : अमर उजाला
पंडाल लगाकर आयोजन किया गया था। सोशल मीडिया में समाधि का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम अरुण कुमार व सीओ गिरीश कुमार सिंह सर्किल के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। समाधि खोदकर गोमती को बाहर निकालकर सीएचसी भिजवाया गया।
गांव मढ़ा में समाधि लेने वाली महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। - गिरीश कुमार सिंह, सीओ घाटमपुर
विज्ञापन
घाटमपुर: महिला तांत्रिक के भू समाधि लेने का मामला
- फोटो : अमर उजाला
गांव में आधा दर्जन से अधिक तांत्रिक हैं सक्रिय
थाना सजेती का मढ़ा गांव तांत्रिक का अड्डा बताया जा रहा है। जहां भोलेभाले ग्रामीणों को मढ़ा गांव की रहने वाली गोमती ही नहीं बल्कि आधा दर्जन लोगों ने तंत्रमंत्र के मकड़जाल में फंसा रखा है। एक यही गांव ही क्या थाना सजेती हो या घाटमपुर व साढ़ क्षेत्र के भी कई गांवों में तंत्रमंत्र का मकड़जाल फलफूल रहा है। जब कोई बड़ी घटना होती है तो पुलिस हो या प्रशासन हरकत में नजर आने लगते हैं। मामले के ठंडा होते ही फिर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई तो दूर शिकायतों की अनदेखी भी की जाने लगती है।
थाना सजेती का मढ़ा गांव तांत्रिक का अड्डा बताया जा रहा है। जहां भोलेभाले ग्रामीणों को मढ़ा गांव की रहने वाली गोमती ही नहीं बल्कि आधा दर्जन लोगों ने तंत्रमंत्र के मकड़जाल में फंसा रखा है। एक यही गांव ही क्या थाना सजेती हो या घाटमपुर व साढ़ क्षेत्र के भी कई गांवों में तंत्रमंत्र का मकड़जाल फलफूल रहा है। जब कोई बड़ी घटना होती है तो पुलिस हो या प्रशासन हरकत में नजर आने लगते हैं। मामले के ठंडा होते ही फिर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई तो दूर शिकायतों की अनदेखी भी की जाने लगती है।
