मेरठ में चार साल के मासूम अब्दुल्ला की हत्या का राज खुल गया है। हत्या में गिरफ्तार अब्दुल्ला की बुआ जीनत और फुफेरे भाई जुल्फिकार उर्फ जिल्लू ने बताया है कि अब्दुल्ला की मां गुड़िया हमसे ज्यादा भात देने पर रिश्तेदारी में ताने मारती थी। तभी से हम उसके परिवार से रंजिश रखते थे। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
खुल गया मासूम अब्दुल्ला के कत्ल का राज, बुआ व फुफेरे भाई ने किए चौंकाने वाले खुलासे
सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला ने बृहस्पतिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि लिसाड़ीगेट के अहमदनगर गली नंबर-1 निवासी शकील के बेटे अब्दुल्ला की 24 नवंबर को अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। उसका शव तीन दिसंबर को अहमदनगर के नाले से बरामद हुआ था।
पुलिस ने बुधवार को अब्दुल्ला की बुआ जीनत और उसके बेटे जुल्फिकार उर्फ जिल्लू को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों आरोपियों ने बताया कि जुल्फिकार अब्दुल्ला को 24 नवंबर को ही अपने खंडहर पड़े मकान अहमदनगर गली नंबर 23 में लेकर गया था। जहां पर जीनत भी पहुंच गई थी। सीओ के मुताबिक जीनत ने अब्दुल्ला के हाथ पकड़े थे और जुल्फिकार ने उसका गला दबाया था।
रिश्तेदारी में हमारा मजाक उड़ाते थे
सीओ के अनुसार पूछताछ में सामने आया कि दिल्ली में करीब दो साल पहले एक रिश्तेदार की शादी में गुड़िया और जीनत के परिवार ने भात दिया था। जीनत का कहना है कि अब्दुल्ला की मां गुड़िया ने हमसे ज्यादा भात दिया था। जिसके बाद से गुड़िया का परिवार रिश्तेदारी में हमारी इस बात पर मजाक उड़ाता था कि हमने कम भात दिया था।
इस पर सबक सिखाने के लिए हमने अब्दुल्ला की हत्या करने की ठान ली थी। पूरी प्लानिंग के साथ ही 24 नवंबर को अब्दुल्ला को अगवा कर हत्या कर शव नाले में फेंक दिया था।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/