सब्सक्राइब करें

Meerut: बिजली के खंभे से टकराते ही कई बार पलटी कार, मची चीख पुकार, एक की दर्दनाक मौत

अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Tue, 22 Nov 2022 11:35 AM IST
विज्ञापन
Meerut: Car overturned several times with the electric pole there was a scream one died painfully
खंभे से टकराकर सड़क पर पलटी कार - फोटो : amar ujala

उत्तर प्रदेश के मेरठ में भूसा मंडी की तरफ से आ रही कार वेस्ट एंड रोड पर जीटीबी स्कूल के सामने बिजली के खंभे से टकराकर सड़क पर पलट गई। जिससे कार सवार युवकों में चीख पुकार मच गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उधर आसपास के लोगों ने क्षतिग्रस्त कार किसी तरह सीधा किया।

loader


यह भी पढ़ें: Baghpat: फल विक्रेता की गला रेत कर हत्या, भट्ठे के पास सड़क किनारे पड़ा मिला शव

इसके बाद कार सवार खून से लथपथ चार लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल कर क्रेन से कार को उठवाकर थाने पहुंचाया है। उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल भेजा है। व सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

सूचना के अनुसार सदर बाजार स्थित भूसा मंडी की तरफ से तेज गति से आ रही कार वेस्ट एंड रोड जीटीबी स्कूल के सामने लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए सड़क पर पलट गई। कार सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत ही कार को सीधा किया।

Trending Videos
Meerut: Car overturned several times with the electric pole there was a scream one died painfully
घायल युवक - फोटो : amar ujala

आसपास के लोगों ने क्षतिग्रस्त कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। जिसमें अनस निवासी महताब बंगला एरिया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि खून से लथपथ चार युवकों शुएब, साकिब आसिफ, सुवेब को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। जहां उनका इलाज चल रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Meerut: Car overturned several times with the electric pole there was a scream one died painfully
कार टकराने से टूटा खंबा - फोटो : amar ujala

सदर थाने के इंस्पेक्टर देव सिंह रावत
सदर थाने के इंस्पेक्टर देव सिंह रावत का कहना है कि एक युवक की  मौके पर ही मौत हुई है। अन्य चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पांच युवक कार में सवार होकर अपने-अपने घर जा रहे थे।

Meerut: Car overturned several times with the electric pole there was a scream one died painfully
जांच करती पुलिस। - फोटो : amar ujala

शव देखकर मची चीख पुकार
कार एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही आसपास के लोग काफी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना मिलते ही अनस की मौत के बाद उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे। व शव को देखकर परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा। साथ ही सपा नेता बदर अली भी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को कार से बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।  

विज्ञापन
Meerut: Car overturned several times with the electric pole there was a scream one died painfully
विलाप करते परिजन। - फोटो : amar ujala
सौ से ज्यादा थी कार की गति, खंभे के हो गए दो टुकड़े
पुलिस के अनुसार, कार की गति सौ से ज्यादा थी। कार की टक्कर लगने से खंभे के दो टुकड़े हो गए। चर्चा है कि कार के ऊपर खंभा टूटकर गिरा है। जिस कारण कार अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed