सब्सक्राइब करें

Meerut: शहर में सफाई के सभी दावे फेल, दो बार की बारिश में तालाब में तब्दील हुईं सड़कें, खुली नगर निगम की पोल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Tue, 12 Jul 2022 05:25 PM IST
विज्ञापन
Meerut: claims of cleanliness in city failed, roads turned into ponds in two rains
rain in Meerut - फोटो : अमर उजाला

मेरठ में सोमवार और मंगलवार को हुई मानसून की बारिश ने नगर निगम की नाला सफाई की पोल खोल दी। शहर के अधिकतर निचले और ओडियन नाले से सटे इलाकों में जलभराव हो गया। बुनकर नगर और इस्लामाबाद में जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं दिल्ली रोड स्थित मोहकमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में भी जलभराव से लोग परेशान रहे। मंगलवार की सुबह शुरू हुई तेज बारिश ने मौसम को बदल दिया। बदलते मौसम के साथ बारिश से कई जगह पर जलभराव भी हो गया। शहर की निचली कॉलोनियों में भी बारिश का पानी भर गया और सड़कों पर भी पानी दिखाई दिया।


 
सोमवार शाम हुई हल्की बारिश से ब्रह्मपुरी मास्टर कॉलोनी समेत अधिकतर कॉलोनियों में जलभराव हो गया। इसके अलावा प्रह्लादनगर खैरनगर, बच्चा पार्क, दिल्ली रोड, नींचा सद्दीकनगर, खत्ता रोड आदि इलाकों में जलभराव हो गया। ओडियन नाले का गंदा पानी वापस कॉलोनियों में भर गया। जिसके कारण लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ा। मंगलवार सुबह हुई जोरदार बारिश ने फिर से नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठा दिए। शहर की विभिन्न सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। मेरठ में मोदीपुरम, कंकरखेड़ा के अलावा रुड़की रोड और शहर के विभिन्न हिस्सों में जलभराव की समस्या से शहरवासियों को परेशान होना पड़ा। नालों से निकलता हुआ पानी सड़कों पर पहुंच गया, जिस कारण लोगों को परेशान होना पड़ा।

Trending Videos
Meerut: claims of cleanliness in city failed, roads turned into ponds in two rains
rain in Meerut - फोटो : अमर उजाला

मोहकमपुर इंडस्ट्रियल एरिया पहुंची निगम की टीम
दिल्ली रोड स्थित मोहकमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में जलभराव का जायजा लेने के लिए नगर आयुक्त डॉ. अमित पाल शर्मा, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार अपने साथ अन्य अधिकारियों को लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने जलभराव के कारणों की जांच की। दिल्ली रोड के नाले का निरीक्षण किया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Meerut: claims of cleanliness in city failed, roads turned into ponds in two rains
rain in Meerut - फोटो : अमर उजाला

मंगलवार सुबह सात बजे से दिल्ली रोड नाले से अतिक्रमण हटाया जाना था कि फिर से मूसलाधार बारिश हो गई। यहां दोपहर तक भी टीम नहीं पहुंची। नगर आयुक्त का कहना है कि आरआरटीएस की टीम को निर्देश दिए गए हैं कि वह नालों के ऊपर से अपना अतिक्रमण हटा लें। निगम टीम जहां नाले से अतिक्रमण हटाएगी वहीं नाले की सफाई भी की जाएगी।

Meerut: claims of cleanliness in city failed, roads turned into ponds in two rains
rain in Meerut - फोटो : अमर उजाला

पार्षद ने दी आत्मदाह की चेतावनी
सुभाष नगर से हनुमानपुरी होकर गुजरने वाले नाले की सफाई नहीं होने से नाराज पार्षद ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर आत्मदाह की चेतावनी दी है। वार्ड 29 के पार्षद पवन चौधरी का कहना है कि नाला सिल्ट से भरा पड़ा है। पिछले साल इस नाले को साफ करने के लिए ठेका छोड़ा गया था, लेकिन पूरी तरह से नाला सफाई नहीं हो पाई थी। नाले की सफाई करने की मांग लगातार की जा रही है। नगर निगम प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है। बरसात के दिनों में पूरा क्षेत्र जलभराव से डूब जाएगा।

विज्ञापन
Meerut: claims of cleanliness in city failed, roads turned into ponds in two rains
rain in Meerut - फोटो : अमर उजाला

सूर्यापुरम में जलभराव से  लोग परेशान
दिल्ली रोड स्थित सूर्यापुरम में जलभराव से लोग परेशान हैं। पानी की निकासी की व्यवस्था न होने के कारण खाली प्लॉट तालाब बन गए हैं। वहीं अब रास्तों में भी पानी भरने लगा है। कॉलोनी के रोमी रस्तोगी, राजेश कुमार, लवी, राज सिंह फौजी ने बताया कि पिछले आठ साल से नगर निगम को हाउस टैक्स दे रहे हैं, लेकिन अभी तक यहां पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई। बरसात के मौसम में बीमारियां बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। रोमी ने बताया कि नगर निगम में कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed