मेरठ में सोमवार और मंगलवार को हुई मानसून की बारिश ने नगर निगम की नाला सफाई की पोल खोल दी। शहर के अधिकतर निचले और ओडियन नाले से सटे इलाकों में जलभराव हो गया। बुनकर नगर और इस्लामाबाद में जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं दिल्ली रोड स्थित मोहकमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में भी जलभराव से लोग परेशान रहे। मंगलवार की सुबह शुरू हुई तेज बारिश ने मौसम को बदल दिया। बदलते मौसम के साथ बारिश से कई जगह पर जलभराव भी हो गया। शहर की निचली कॉलोनियों में भी बारिश का पानी भर गया और सड़कों पर भी पानी दिखाई दिया।
Meerut: शहर में सफाई के सभी दावे फेल, दो बार की बारिश में तालाब में तब्दील हुईं सड़कें, खुली नगर निगम की पोल
मोहकमपुर इंडस्ट्रियल एरिया पहुंची निगम की टीम
दिल्ली रोड स्थित मोहकमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में जलभराव का जायजा लेने के लिए नगर आयुक्त डॉ. अमित पाल शर्मा, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार अपने साथ अन्य अधिकारियों को लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने जलभराव के कारणों की जांच की। दिल्ली रोड के नाले का निरीक्षण किया।
मंगलवार सुबह सात बजे से दिल्ली रोड नाले से अतिक्रमण हटाया जाना था कि फिर से मूसलाधार बारिश हो गई। यहां दोपहर तक भी टीम नहीं पहुंची। नगर आयुक्त का कहना है कि आरआरटीएस की टीम को निर्देश दिए गए हैं कि वह नालों के ऊपर से अपना अतिक्रमण हटा लें। निगम टीम जहां नाले से अतिक्रमण हटाएगी वहीं नाले की सफाई भी की जाएगी।
पार्षद ने दी आत्मदाह की चेतावनी
सुभाष नगर से हनुमानपुरी होकर गुजरने वाले नाले की सफाई नहीं होने से नाराज पार्षद ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर आत्मदाह की चेतावनी दी है। वार्ड 29 के पार्षद पवन चौधरी का कहना है कि नाला सिल्ट से भरा पड़ा है। पिछले साल इस नाले को साफ करने के लिए ठेका छोड़ा गया था, लेकिन पूरी तरह से नाला सफाई नहीं हो पाई थी। नाले की सफाई करने की मांग लगातार की जा रही है। नगर निगम प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है। बरसात के दिनों में पूरा क्षेत्र जलभराव से डूब जाएगा।
सूर्यापुरम में जलभराव से लोग परेशान
दिल्ली रोड स्थित सूर्यापुरम में जलभराव से लोग परेशान हैं। पानी की निकासी की व्यवस्था न होने के कारण खाली प्लॉट तालाब बन गए हैं। वहीं अब रास्तों में भी पानी भरने लगा है। कॉलोनी के रोमी रस्तोगी, राजेश कुमार, लवी, राज सिंह फौजी ने बताया कि पिछले आठ साल से नगर निगम को हाउस टैक्स दे रहे हैं, लेकिन अभी तक यहां पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई। बरसात के मौसम में बीमारियां बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। रोमी ने बताया कि नगर निगम में कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।
