सब्सक्राइब करें

Meerut: तो क्या सोतीगंज में अब भी कट रहे चोरी के वाहन, दिल्ली पुलिस ने दी दबिश, चार कबाड़ियों का कोर्ट में सरेंडर

अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Tue, 17 May 2022 12:21 PM IST
विज्ञापन
Meerut: stolen vehicles still being cut in Sotiganj so far, Delhi Police dabish disclosure, four junks surrender in court
सोतीगंज में पुलिस - फोटो : amar ujala
loader
मेरठ के सोतीगंज में अब वाहनों के कटान न होने का दावा किया जाता रहा है, लेकिन इस काम के लिए यह क्षेत्र अब भी बदनाम जरूर है। दिल्ली से प्रॉपर्टी डीलर गौरव जैन की ब्रेजा कार चोरी करके आरोपी उसे सोतीगंज में ले आए। सोमवार को कार की तलाश करते हुए दिल्ली पुलिस मेरठ पहुंच गई। सोतीगंज में कार लावारिस हालत में मिली। वहीं, रात में कबाड़ी मोनू की तलाश में पुलिस ने छापा मारा। मोनू वाहन कटान में वांछित है। कार के मामले में इसका लिंक भी तलाशा जा रहा है।

पुलिस ने सोतीगंज में वाहनों का कटान बंद करा दिया है। वर्षों तक यह इलाका लूट एवं चोरी के वाहनों के कटान के लिए बदनाम रहा। अब तक पुलिस हाजी गल्ला और हाजी गल्ला जैसे कटान माफिया को सलाखों में बंद करा चुकी है। इसके बाद से पूरे इलाके और यहां वाहनों के कबाड़ का काम करने वालों पर पुलिस लगातार निगाह बनाए हुए है। लगातार समय समय पर इस इलाके में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन के दौरान भी इस क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की गई। हालांकि चर्चा यह भी है कि यहां से कबाड़ का कारोबार बंद कर कई कबाड़ियों ने दूसरे जनपदों में वाहनों के कटान का काम शूरू कर दिया है। 
Trending Videos
Meerut: stolen vehicles still being cut in Sotiganj so far, Delhi Police dabish disclosure, four junks surrender in court
meerut police, sotiganj , Rahul kala, सोतीगंज - फोटो : अमर उजाला
दिल्ली स्थित पीतमपुरा निवासी प्रॉपर्टी डीलर गौरव जैन की कार 11 मई को घर के बाहर से चोरी हुई थी। गौरव ने गाड़ी को काफी ढूंढा, लेकिन कोई पता नहीं चला। गौरव अपनी गाड़ी को तलाशते हुए दिल्ली पुलिस और अपने दोस्त के साथ सोमवार सुबह मेरठ के सोतीगंज में पहुंच गए। यहां उनकी गाड़ी लावारिस हालत में खड़ी मिली। गाड़ी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस सदर बाजार को जानकारी दी। बताया गया कि इस मामले में रिपोर्ट दिल्ली में दर्ज है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Meerut: stolen vehicles still being cut in Sotiganj so far, Delhi Police dabish disclosure, four junks surrender in court
सोतीगंज मेरठ। - फोटो : amar ujala
पुलिस ने बताया कि सोतीगंज में चोरी और लूट के वाहन अब नहीं काटे जा रहे हैं। दिल्ली का चोर ही कार को सोतीगंज में लाया होगा। सोतीगंज के कबाड़ियों ने कार नहीं खरीदी। इसके बाद वह कार को लावारिस हालत में छोड़कर चला गया। बताया जा रहा है कि कार दो दिन से सोतीगंज में लावारिस हालत में खड़ी थी। इंस्पेक्टर सदर बाजार देव सिंह रावत का कहना है कि कार में जीपीएस लगा था, लेकिन उसकी आखिरी लोकेशन दिल्ली में बताई गई थी। आशंका है कि चोरों ने जीपीएस दिल्ली में निकाल लिया था।
Meerut: stolen vehicles still being cut in Sotiganj so far, Delhi Police dabish disclosure, four junks surrender in court
meerut police, sotiganj , Rahul kala, सोतीगंज - फोटो : अमर उजाला
आखिर किस कबाड़ी के पास आई थी कार
दिल्ली से चोरी करके आरोपी सोतीगंज के किस कबाड़ी के पास गाड़ी लाया था। इसकी जानकारी करने में सदर पुलिस जुट गई है। भले ही कार नहीं खरीदी गई हो, लेकिन कबाड़ी के पास उसे भेजा गया है। सोतीगंज का कौन सा कबाड़ी सक्रिय है और दिल्ली के चोरों से गैंग से जुड़ा है। पुलिस जांच कर आरोपी कबाड़ी को गिरफ्तार करेगी।
विज्ञापन
Meerut: stolen vehicles still being cut in Sotiganj so far, Delhi Police dabish disclosure, four junks surrender in court
meerut news - फोटो : amar ujala
सोतीगंज के चार और कबाड़ियों ने कोर्ट में कर दिया सरेंडर
गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित सोतीगंज के चार कबाड़ियों सोनू उर्फ तोतला, उजैर, परवेज उर्फ पहाड़ी और साजिद ने सरेंडर कर दिया है। इस मामले में अब तक 10 आरोपी जेल जा चुके हैं, जबकि आठ आरोपी फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। वहीं, इन कबाड़ियों की संपत्ति भी चिह्नित की जा रही है। वहीं, अरशद उर्फ लंगड़ा ने कोर्ट में सरेंडर अर्जी भी डाल रखी है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed