मेरठ के सोतीगंज में अब वाहनों के कटान न होने का दावा किया जाता रहा है, लेकिन इस काम के लिए यह क्षेत्र अब भी बदनाम जरूर है। दिल्ली से प्रॉपर्टी डीलर गौरव जैन की ब्रेजा कार चोरी करके आरोपी उसे सोतीगंज में ले आए। सोमवार को कार की तलाश करते हुए दिल्ली पुलिस मेरठ पहुंच गई। सोतीगंज में कार लावारिस हालत में मिली। वहीं, रात में कबाड़ी मोनू की तलाश में पुलिस ने छापा मारा। मोनू वाहन कटान में वांछित है। कार के मामले में इसका लिंक भी तलाशा जा रहा है।
पुलिस ने सोतीगंज में वाहनों का कटान बंद करा दिया है। वर्षों तक यह इलाका लूट एवं चोरी के वाहनों के कटान के लिए बदनाम रहा। अब तक पुलिस हाजी गल्ला और हाजी गल्ला जैसे कटान माफिया को सलाखों में बंद करा चुकी है। इसके बाद से पूरे इलाके और यहां वाहनों के कबाड़ का काम करने वालों पर पुलिस लगातार निगाह बनाए हुए है। लगातार समय समय पर इस इलाके में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन के दौरान भी इस क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की गई। हालांकि चर्चा यह भी है कि यहां से कबाड़ का कारोबार बंद कर कई कबाड़ियों ने दूसरे जनपदों में वाहनों के कटान का काम शूरू कर दिया है।
पुलिस ने सोतीगंज में वाहनों का कटान बंद करा दिया है। वर्षों तक यह इलाका लूट एवं चोरी के वाहनों के कटान के लिए बदनाम रहा। अब तक पुलिस हाजी गल्ला और हाजी गल्ला जैसे कटान माफिया को सलाखों में बंद करा चुकी है। इसके बाद से पूरे इलाके और यहां वाहनों के कबाड़ का काम करने वालों पर पुलिस लगातार निगाह बनाए हुए है। लगातार समय समय पर इस इलाके में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन के दौरान भी इस क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की गई। हालांकि चर्चा यह भी है कि यहां से कबाड़ का कारोबार बंद कर कई कबाड़ियों ने दूसरे जनपदों में वाहनों के कटान का काम शूरू कर दिया है।