मेरठ के सोतीगंज में अब वाहनों के कटान न होने का दावा किया जाता रहा है, लेकिन इस काम के लिए यह क्षेत्र अब भी बदनाम जरूर है। दिल्ली से प्रॉपर्टी डीलर गौरव जैन की ब्रेजा कार चोरी करके आरोपी उसे सोतीगंज में ले आए। सोमवार को कार की तलाश करते हुए दिल्ली पुलिस मेरठ पहुंच गई। सोतीगंज में कार लावारिस हालत में मिली। वहीं, रात में कबाड़ी मोनू की तलाश में पुलिस ने छापा मारा। मोनू वाहन कटान में वांछित है। कार के मामले में इसका लिंक भी तलाशा जा रहा है।
Meerut: तो क्या सोतीगंज में अब भी कट रहे चोरी के वाहन, दिल्ली पुलिस ने दी दबिश, चार कबाड़ियों का कोर्ट में सरेंडर
दिल्ली स्थित पीतमपुरा निवासी प्रॉपर्टी डीलर गौरव जैन की कार 11 मई को घर के बाहर से चोरी हुई थी। गौरव ने गाड़ी को काफी ढूंढा, लेकिन कोई पता नहीं चला। गौरव अपनी गाड़ी को तलाशते हुए दिल्ली पुलिस और अपने दोस्त के साथ सोमवार सुबह मेरठ के सोतीगंज में पहुंच गए। यहां उनकी गाड़ी लावारिस हालत में खड़ी मिली। गाड़ी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस सदर बाजार को जानकारी दी। बताया गया कि इस मामले में रिपोर्ट दिल्ली में दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि सोतीगंज में चोरी और लूट के वाहन अब नहीं काटे जा रहे हैं। दिल्ली का चोर ही कार को सोतीगंज में लाया होगा। सोतीगंज के कबाड़ियों ने कार नहीं खरीदी। इसके बाद वह कार को लावारिस हालत में छोड़कर चला गया। बताया जा रहा है कि कार दो दिन से सोतीगंज में लावारिस हालत में खड़ी थी। इंस्पेक्टर सदर बाजार देव सिंह रावत का कहना है कि कार में जीपीएस लगा था, लेकिन उसकी आखिरी लोकेशन दिल्ली में बताई गई थी। आशंका है कि चोरों ने जीपीएस दिल्ली में निकाल लिया था।
आखिर किस कबाड़ी के पास आई थी कार
दिल्ली से चोरी करके आरोपी सोतीगंज के किस कबाड़ी के पास गाड़ी लाया था। इसकी जानकारी करने में सदर पुलिस जुट गई है। भले ही कार नहीं खरीदी गई हो, लेकिन कबाड़ी के पास उसे भेजा गया है। सोतीगंज का कौन सा कबाड़ी सक्रिय है और दिल्ली के चोरों से गैंग से जुड़ा है। पुलिस जांच कर आरोपी कबाड़ी को गिरफ्तार करेगी।
सोतीगंज के चार और कबाड़ियों ने कोर्ट में कर दिया सरेंडर
गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित सोतीगंज के चार कबाड़ियों सोनू उर्फ तोतला, उजैर, परवेज उर्फ पहाड़ी और साजिद ने सरेंडर कर दिया है। इस मामले में अब तक 10 आरोपी जेल जा चुके हैं, जबकि आठ आरोपी फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। वहीं, इन कबाड़ियों की संपत्ति भी चिह्नित की जा रही है। वहीं, अरशद उर्फ लंगड़ा ने कोर्ट में सरेंडर अर्जी भी डाल रखी है।
