सब्सक्राइब करें

Meerut: नमो भारत कॉरिडोर में हाई-टेक मेंटेनेंस की तैयारी, NCRTC की फ्लीट में जुड़ा हाई-स्पीड कैटेनरी व्हीकल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Sat, 06 Dec 2025 11:28 AM IST
सार

एनसीआरटीसी ने नमो भारत कॉरिडोर की सुरक्षा और विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए हाई-स्पीड कैटेनरी मेंटेनेंस व्हीकल शामिल किया है। यह वाहन ओवरहेड पावर सप्लाई सिस्टम की तेज व सटीक जांच और मरम्मत में सक्षम है। इससे यात्रियों को और अधिक सुरक्षित तथा समयबद्ध सेवा सुनिश्चित होगी।

विज्ञापन
NCRTC introduces high-speed Catenary Maintenance Vehicle for Namo Bharat Corridor
एनसीआरटीसी का हाई स्पीड केटेनरी मेंटेनेंस व्हीकल - फोटो : अमर उजाला

नमो भारत कॉरिडोर पर यात्रा को और अधिक सुरक्षित, स्थिर और विश्वसनीय बनाने के लिए एनसीआरटीसी ने हाई-स्पीड कैटेनरी मेंटेनेंस व्हीकल (सीएमवी) को अपनी फ्लीट में शामिल कर लिया है। यह आधुनिक वाहन 82 किमी लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर ओवरहेड पावर सप्लाई सिस्टम की नियमित जांच, निरीक्षण और मरम्मत करेगा। इससे कॉरिडोर में किसी प्रकार की रुकावट या तकनीकी बाधा की संभावना और कम होगी।



यह भी पढ़ें: Meerut: जांच-पंचनामे से बचने के लिए घिनौनी हरकत, CCTV ने उजागर की पुलिस की करतूत, चौकी प्रभारी-सिपाही निलंबित

Trending Videos
NCRTC introduces high-speed Catenary Maintenance Vehicle for Namo Bharat Corridor
शहर में एकसाथ होता नमो भारत और मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन। - फोटो : अमर उजाला

देश में पहली बार ETCS लेवल-2 हाइब्रिड लेवल-3 संग जुड़ा मेंटेनेंस व्हीकल
120 किमी प्रति घंटा की डिजाइन स्पीड और 110 किमी प्रति घंटा की ऑपरेशनल स्पीड वाला यह सीएमवी तकनीकी रूप से देश में अपनी तरह का पहला मेंटेनेंस व्हीकल है। इसे ईटीसीएस लेवल-2 हाइब्रिड लेवल-3 सिग्नलिंग सिस्टम के साथ इंटीग्रेट किया गया है, जो नमो भारत परियोजना की हाई-एंड टेक्नोलॉजी का सबसे अहम हिस्सा है। इससे यह वाहन ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (ATP) मोड में भी सुरक्षित रूप से संचालित हो सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
NCRTC introduces high-speed Catenary Maintenance Vehicle for Namo Bharat Corridor
नमो भारत - फोटो : mrt

दुहाई डिपो में उतारा गया हाई-टेक व्हीकल, स्वदेशी तकनीक से तैयार
स्वदेशी तकनीक से उत्तराखंड में निर्मित यह कैटेनरी मेंटेनेंस व्हीकल गाजियाबाद के दुहाई डिपो में उतारा गया है। चूंकि नमो भारत ट्रेनें सुबह 5:30 से रात 10 बजे तक पूरे 82 किमी कॉरिडोर में संचालित होती हैं, ऐसे में तेज गति से लंबी दूरी पर मेंटेनेंस कवरेज बेहद आवश्यक था। सीएमवी इस आवश्यकता को पूरी तरह पूरा करेगा।

NCRTC introduces high-speed Catenary Maintenance Vehicle for Namo Bharat Corridor
नमो भारत - फोटो : अमर उजाला

ओवरहेड सिस्टम की सटीक निगरानी और रियल-टाइम डेटा
यह सीएमवी फ्लेक्सिबल और रिजिड-दोनों प्रकार के ओवरहेड कैटेनरी सिस्टम की निगरानी कर सकता है। इसमें लगा विशेष पैंटोग्राफ ओवरहेड तारों की सटीक स्थिति मापता है। वहीं, ऑनबोर्ड हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरे पैंटोग्राफ की मूवमेंट, क्रेन ऑपरेशन और रिवर्स ड्राइविंग की लाइव जानकारी ऑपरेटर तक पहुंचाते हैं। यह पूरी व्यवस्था कॉरिडोर की विश्वसनीयता को अगले स्तर तक ले जाएगी।

विज्ञापन
NCRTC introduces high-speed Catenary Maintenance Vehicle for Namo Bharat Corridor
नमो भारत का शताब्दीनगर स्टेशन - फोटो : अमर उजाला

यात्रियों को मिलेगी और सुरक्षित, समयबद्ध यात्रा
हाई-स्पीड मेंटेनेंस के कारण अचानक रुकावटों और तकनीकी फेलियर की संभावनाएं कम होंगी। इससे रोजाना लाखों यात्रियों को लगातार, सुरक्षित और समय पर सेवा मिल सकेगी। एनसीआरटीसी का मानना है कि यह हाई-टेक व्हीकल कॉरिडोर की ऑपरेशनल एफिशियंसी को कई गुना बढ़ाएगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed