Mirzapur News: मिर्जापुर के चील्ह थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में जल निगम पानी की टंकी से आपूर्ति होने वाले जल का सेवन करने से बृहस्पतिवार की रात गांव के 50 से अधिक लोग बीमार हो गए। ग्रामीण उल्टी-दस्त से ग्रसित हो गए। बीमार लोगों को सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। डायरिया से मौत होने और काफी लोगों के बीमार होने के बाद स्वास्थ्य विभाग, जल निगम के साथ अन्य अधिकारियों ने डेरा डाल दिया है।
लखनपुर गांव में जलनिगम की बनी टंकी से पानी की सप्लाई हो रही है। ग्रामीण पेयजल के लिए टंकी के पानी का प्रयोग कर रहे है। पिछले कई दिनों से नल में गंदा पानी आ रहा है। ग्रामीणों ने गुरुवार को इसकी शिकायत किया। जल निगम के लोगों ने पानी के जांच के लिए भेजा।
2 of 7
हौसला प्रसाद यादव की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
इधर रात को टंकी का पानी पीने से ग्रामीण बीमार होने लगे। बच्चे, बुजुर्ग, महिला उल्टी-दस्त से ग्रसित हो गए। बीमार लोगों को उपचार के लिए पीएचसी ले जा गया। वहां से आठ लोगों को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। गांव में दूषित जल का सेवन करने से 50 लोग डायरिया की चपेट में आ गए है।
सभी का सरकारी और निजी अस्पताल के साथ घर पर इलाज चल रहा है। रात को दूषित जल का सेवन करने से बीमार हौसिला प्रसाद यादव को 55 उल्टी-दस्त होने पर परिजन निजी अस्पताल ले गए। सुधार न होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह पहुंचाया गया। वहां से मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।
3 of 7
ग्रामीणों से बातचीत करते एडीएम नमामी गंगे देवेंद्र प्रताप सिंह।
- फोटो : अमर उजाला
अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। शुक्रवार को परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह प्रभारी डा. धीरज जायसवाल ने अपनी टीम के साथ पहुंचे। सूचना पर एडीएम नमामि गंगे देवेंद्र प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी बबिता सिंह, नायब तहसीलदार, जल निगम, पंचायत विभाग व राजस्व विभाग के कर्मचारी पहुंच कर राहत कार्य में लरे।
डिप्टी सीएमो डाॅ. वीके चौधरी ने प्राथमिक इलाज के लिए ओआरएस घोल, क्लोरीन की गोली पानी में मिलाने के साथ ही एकत्रित पानी को गिरा देने की सलाह दी। लोगों को पानी को उबालकर पीने के लिए के लिए कहा।
4 of 7
गांव का निरीक्षण करते एडीएम नमामी गंगे के लोग।
- फोटो : अमर उजाला
दूषित पानी पीने से ये लोग हुए बीमार
विकास खंड कोन के लखनपुर गांव गंदा पेयजल का सेवन करने से 50 लोग बीमार हो गए। इसमें आठ को मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया। कुछ का वाराणसी के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। गरीमा यादव (13), सौम्या यादव (16), रेखा यादव (40), रंजना यादव (18), अदालत यादव (36), अनीता पाल (25), शांति देवी (80), हीरावती (60) को मंडलीय अस्पताल भेजा गया। आशा सरोज (16) का इलाज वाराणसी, रीमा (25) का राम कृष्ण सेवाश्रम ओझला, श्रेयांश (7 माह ) का गोपीगंज, सौरभ (9) का बीएचयू में इलाज हो रहा है। अन्य बीमार में कलुई (65,) प्रेम (45 ), श्रीदयाल (9), रिंकी (14), सोनी (18), बनारसी (6), अंचल (19), शांति (65 ), काव्य (3), सुमन (3), शिवानी (3 ), रोशनी (9), शिखा (30), सतिया (65), पूर्णिमा (30), निष्ठा सिंह (10), जय शिला (20), संजना (38), अंतिमा (30), रामेश्वर (10), बैष्णवी (10 ), इजरा (60), राहुल (32), अरबाज (15), सुल्तान (35), अल्फा (4), हीरालाल (40), श्रद्धा (7), ओम (2), जड़ावती (55), आरती (18), काजल (17), मंजीता (19), प्रतिमा (30), राजकुमारी (65), अमर नाथ (48), शीला देवी (45 ), जानकी( 16), रोहित (25) आदि है।
5 of 7
बीमार लोगों का परीक्षण करते चिकित्सक।
- फोटो : अमर उजाला
नल की टोटियों से लिया सैंपल
लखनपुर गांव में गंदे पानी का सेवन करने से लोगों के बीमार होने की जानकारी होने पर पानी की टंकी से पेजयज सप्लाई करने वाले डीजायर इंफ्रा कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कई नल की टोटियों से सैंपल को एकत्रित किया। आनन-फानन में पानी की टंकी की सफाई भी शुरू कर दिया। नियम पानी चढ़ते समय डोजिंग के द्वारा केमिकल लगातार चढ़ता रहता है। जो पानी को शुद्ध करता रहता है। नियम के अनुसार 15 दिन में एक बार टंकी की सफाई कार्य करना चाहिए। डोजिंग के द्वारा केमिकल चढ़ना चाहिए। जिससे जिससे पानी शुद्ध बना रहे।