सब्सक्राइब करें

UP: 'बिजली विभाग वालों ये दीपा सराय है, तुम जानते नहीं, सरकार बदली तो...; सांसद बर्क के पिता पर धमकाने का आरोप

अमर उजाला नेटवर्क, संभल Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 20 Dec 2024 10:01 AM IST
सार

Sambhal News Today: धमकी देने का आरोप सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलुकुर्रहमान बर्क पर लगा है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने इसकी एक वीडियो भी पुलिस को सौंपी है। वहीं सांसद बर्क ने कहा है कि झूठी रिपोर्ट कराने और बदनाम करने वालों देश और दुनिया की अवाम देख रही है।

विज्ञापन
Samajwadi Party MP Barq s father accused of threatening electricity department employees
संभल से सपा सांसद बर्क और उनके पिता - फोटो : संवाद

बिजली विभाग वालों ये दीपा सराय है, तुम जानते नहीं हो। मैंने एक आवाज दी तो पूरा दीपा सराय बाहर निकलकर खड़ा हो जाएगा। सरकार बदलेगी तो तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे। यह धमकी देने का आरोप सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलुकुर्रहमान बर्क पर लगा है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने इसकी एक वीडियो भी पुलिस को सौंपी है। जो जांच के बाद कार्रवाई का आधार बनेगी।



एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि बिजली विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने जो तहरीर दी है। उसके आधार पर राजकीय कार्य में बाधा डालने और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जो वीडियो दिया गया है उसके आधार पर कार्रवाई आगे की जाएगी। सांसद के पिता के साथ उनके दो बाउंसर भी आरोपी है।

Trending Videos
Samajwadi Party MP Barq s father accused of threatening electricity department employees
मीटर की जांच करते अधिकारी - फोटो : अमर उजाला

एसडीओ ने दी तहरीर में बताया है कि वह बृहस्पतिवार की सुबह करीब सात बजे सांसद के घर में बिजली उपकरणों की जांच करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान सांसद के पिता ममलुकुर्रहमान बर्क ने अधिकारी-कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। धमकी देते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। कहा कि हमें बेइज्जत कर रहे हो, वीडियो तुम्हारी भी बन रही है। तुम हमारी एफआईआर कर दो हम तुम्हारी कराएंगे। सबका समय एक जैसा नही रहता है। ये हमारी वीडियो बना रहे हैं, हम भी इनकी बना रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Samajwadi Party MP Barq s father accused of threatening electricity department employees
मौके पर तैनात फोर्स - फोटो : अमर उजाला

सांसद के खिलाफ दर्ज हुआ आठवां मुकदमा
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह उनके खिलाफ आठवां मुदकमा है। इससे पहले कोविड19 और आचार संहिता उल्लंघन के छह मुकदमे थे। एक मुदकमा 24 नवंबर को हुए बवाल में दर्ज किया गया। इसमें सांसद पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था। अब बिजली चोरी का आरोप लगा है।

Samajwadi Party MP Barq s father accused of threatening electricity department employees
मौके पर फोर्स तैनात - फोटो : X @ANI

बदनाम करने वालों अवाम देख रही: बर्क
हक और इंसाफ की लड़ाई को रोकने के लिए किस किस हद को पार करा जाएगा। झूठी रिपोर्ट कराने और बदनाम करने वालों देश और दुनिया की अवाम देख रही है। यह बात संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कही है। सांसद ने यह पोस्ट बृहस्पतिवार की देर किया है। इसमें कहा है कि 24 नवंबर को संभल में जो कुछ भी नाइंसाफी हुई है। और यह सब जो भी हो रहा है उससे ध्यान हटाने के लिए करा जा रहा है। 

विज्ञापन
Samajwadi Party MP Barq s father accused of threatening electricity department employees
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क - फोटो : वीडियो ग्रैब

मेरी कौम के साथ जो जुल्म हुआ है उनको इंसाफ मिलना चाहिए: बर्क
बर्क ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है कि मेरी कौम के साथ जो जुल्म हुआ है उनको इंसाफ मिलना चाहिए। उनको इंसाफ नहीं मिल पाए यह इसलिए हो रहा है। सांसद ने आगे कहा लिखा है कि मैं अपने लोगों की आवाज हमेशा उठाता रहूंगा। उनके साथ खड़ा रहूंगा।वक्त हमेशा एक सा नहीं रहता। यह वक्त भी गुजर जाएगा। झूठे मुकदमों का जवाब कानूनी तरीके से दिया जाएगा। सच सबके सामने आएगा। यह मेरी निजी लड़ाई नहीं है। इंशाअल्लाह मुझे अपने रब पर पूरा यकीन है मुझको और मेरी कौम को इंसाफ मिलेगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed