FIR against Ziaur Rahman Barq: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से लगे बिजली के मीटर में गड़बड़ी पाई गई है। सांसद जियाउर्रहमान बर्क खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच में टीम को ज्यादा मिला लोड मिला है। साथ ही टीम को धमकाने का भी आरोप लगाया गया है। बिजली विभाग की एक टीम गुरुवार को बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के साथ संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर पहुंची।
Ziaur Rahman Barq: सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट, जांच में मिला अधिक लोड; पिता पर धमकाने का आरोप
Sambhal News: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से लगे बिजली के मीटर में गड़बड़ी पाई गई है। सांसद जियाउर्रहमान बर्क खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अब बिजली विभाग लैब पर इस मीटर की जांच करा रहा है। लैब से तैयार होने वाली रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट मीटर सांसद के आवास पर लगा दिया गया है। पुराना मीटर को सील किया गया है। इस मीटर की जांच कराई जाएगी। प्राथमिक जांच पड़ताल में मीटर यूनिट में गड़बड़ी मिली है।
#WATCH | Sambhal, Uttar Pradesh: A team from State Electricity Department, along with a large number of security personnel, arrives at the residence of SP MP Zia ur Rehman Barq in Sambhal. The State Electricity Department has flagged irregularities in electricity usage at the… pic.twitter.com/Y8eLXbXf1M
पुराना मीटर सांसद आवास से उतारकर सील कर दिया गया है। उसकी जांच कराई जाएगी। यदि कोई गड़बड़ी होगी तो जानकारी जांच के बाद सामने आ जाएगी। भारी फोर्स के साथ एहतियाती तौर पर गए थे। हालांकि शांतिपूर्ण माहौल में कार्य किया गया है। -विनोद कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता, संभल
गोदाम को बना दिया ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन
संभल। बिजली विभाग की टीम ने बुधवार को सरायतरीन के मोहल्ला नवाबखेल और हयातनगर में 20 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी है। नवाबखेल मोहल्ले में एक गोदाम को ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन बना रखा था। टीम को गोदाम पर चोरी की बिजली से 11 ई-रिक्शा चार्ज होते मिले हैं। विभाग ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
एसडीओ तृतीय कृष्ण गोपाल ने बताया कि बुधवार की सुबह छह बजे टीम चेकिंग के लिए निकली थी। सरायतरीन के मोहल्ला नवाबखेल में स्थित एक गोदाम पर छापा मारा तो 11 ई-रिक्शा चार्ज हो रहे थे। इसी तरह अन्य 9 स्थानों पर भी बिजली चोरी पकड़ी गई है। बताया कि ई-रिक्शा लंबे समय से चार्ज किए जाने की सूचना मिली है। बताया कि करीब दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। प्राथमिक जांच में मिले भार के हिसाब से यह जुर्माना तय किया जा रहा है। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
संबंधित वीडियो-