उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में वस्तु एवं सेवा कर में एक जनवरी से होने जा रही बढ़ोत्तरी के विरोध में व्यापारियों ने सुबह 10 से 12 बजे तक दो घंटे बाजार बंद रखे। सदर बाजार, एसडी मार्केट, मोल्लाहेड़ी मार्केट, लाल सिंह मार्केट, पंजाबी मार्केट, नेहरू मार्केट बंद रहे। एसडी मार्केट में एकत्र होकर व्यापारी शहर के शिव चौक पर पहुंचे और शिव मूर्ति का चक्कर लगाया। इसके बाद एसडी मार्केट में बैठक की। कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, सपा नेता गौरव स्वरूप व्यापारियों के बीच पहुंचे।
वहीं मंत्री कपिल देव ने भरोसा दिलाया कि व्यापारियों की मांग को लखनऊ और दिल्ली में उठाया जाएगा। कपड़ा व्यापारी मुकुल गोयल और अजय कुमार ने कहा कि जीएसटी में बदलाव नहीं होना चाहिए। इससे आमजन को नुकसान होगा। रेडिमेड कपड़ा व्यापारी और जूता व्यापारी भी शामिल हुए।
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के नियमों में नए साल पर होने जा रहे बदलाव से कपड़ा बाजार में बेचैनी है। दुकानदारों का कहना है कि आमजन प्रभावित होगा, तो इसका खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ेगा। कपड़ा उत्पादों पर पांच के बजाए एक जनवरी से 12 फीसदी जीएसटी लगेगा।
जाहिर है कि जो पेंट का कपड़ा वर्तमान में 500 रुपये का है, वह अतिरिक्त सात प्रतिशत जीएसटी के कारण 535 रुपये का हो जाएगा। व्यापारी कहते हैं कि कोरोना संक्रमण की दो लहर आ चुकी है और ओमिक्रॉन का खतरा है। ऐसे में जीएसटी की दरों में बदलाव से आमजन बाजार से और दूर हो जाएगा।
केस-एक: जीएसटी से दूर रखा जाना चाहिए कपड़ा
पंजाबी मार्केट में कपड़ा व्यापारी अजय कुमार की दुकान पर पेंट का कपड़ा खरीदने पहुंचे अश्वनी ने कहा कि जीएसटी में बदलाव नहीं होना चाहिए था। इससे आमजन को नुकसान होगा। व्यापारी अजय कुमार ने बताया कि एक हजार रुपये के कपड़े पर 70 रुपये अतिरिक्त का भुगतान ग्राहक को करना पड़ेगा।
आज दो घंटे बंद रहीं दुकानें
जीएसटी की दरों में बदलाव के विरोध में शहर व्यापारी गुरुवार को दो घंटे के लिए दुकानें बंद रखीं। कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष अनिल नामदेव ने कहा कि सरकार की इस नीति का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। इससे पहले बुधवार को एसडी मार्केट में व्यापारियों की बैठक हुई। जिसके बाद सुबह 10 से 12 बजे तक व्यापारी दुकानें बंद रखीं। व्यापारी 11 बजे एसडी मार्केट में एकत्र हुए और अधिकारियों को मांगपत्र सौंपा। अध्यक्ष अनिल नामदेव ने कहा कि जरूरत पड़ने पर दूसरा फैसला किया जाएगा।